Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोNow Corona is getting scared in Bokaro then eight patients were found

अब तो बोकारो में डरा रहा कोरोना, फिर आठ मरीज मिले

जिले में मंगलवार देर शाम आठ नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। इन मरीजों के सैंपल की जांच बोकारो सदर अस्पताल की ट्रू नेट मशीन में कराई गई थी। इन मरीजों में भतुआ बस्ती बोकारो निवासी 30 वर्षीय युवक,...

rupesh बोकारो प्रतिनिधि, Wed, 22 July 2020 04:59 PM
share Share
Follow Us on

जिले में मंगलवार देर शाम आठ नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। इन मरीजों के सैंपल की जांच बोकारो सदर अस्पताल की ट्रू नेट मशीन में कराई गई थी। इन मरीजों में भतुआ बस्ती बोकारो निवासी 30 वर्षीय युवक, कैलाश नगर चास के 38 एवं 39 वर्षीय दो युवक, सेक्टर1बी का 45 वर्षीय युवक व चास पुलिस लाइन का 38 वर्षीय जवान शामिल है। वहीं, तीनों मरीज बेरमो के रहने वाले हैं। जिनमें 93 वर्षीय बुजुर्ग जो  कुरपनिया का रहने वाला है। दूसरी 23 वर्षीय महिला कुरपनिया व तीसरी 35 वर्षीय महिला कथारा की है। उक्त जानकारी सिविल सर्जन डॉ. अशोक पाठक ने दी। 

दो मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे : मंगलवार शाम दो लोगों ने कोरोना को मात देकर कोविड अस्पताल से पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर को लौट गए। बुधवार को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती 29 मरीजों की रिपोर्ट दोबारा निगेटिव आई है। जिन्हें बुधवार को अस्पताल से छोड़ा जाएगा। वर्तमान में जिले में कुल 74 सक्रिय मरीज हैं। 
सरस्वती नगर वार्ड नंबर 28 तालाबंदी से मुक्त : चास नगर निगम अंतर्गत सरस्वती नगर वार्ड नंबर-28 को कंटेनमेंट व बफर जोन से मंगलवार को मुक्त कर दिया गया। क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण संक्रमित युवकों के निवास स्थान के चारोें ओर पूरी तरह तालाबंदी कर दी गई थी। 

करगली बाजार का सर्वे किया : करगली बाजार के जिस युवक में सदर अस्पताल बोकारो में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया, उसके आवासीय क्षेत्र सहित पूरे करगली बाजार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरमो की 16 सदस्यीय टीम ने मंगलवार को सर्वे किया। दल के सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र के प्रत्येक घर का सर्वे किया गया। जिसमें किस-किस परिवार में सर्दी, खांसी, बुखार अथवा अन्य बीमारी से ग्रस्त लोग रह रहे हैं। इसकी जानकारी ली गई। साथ ही संदिग्ध परिवार व व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गयी। अगर कहीं विपरित स्थिति वाले व्यक्ति मिले तो बाद में उनके इलाज के लिए प्रक्रिया की जाएगी।

संक्रमित युवक के ससुराल पक्ष के लोग हुए क्वारंटाइन : चंदनकियारी प्रखंड के चिड़दा गांव में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने एक परिवार के सदस्य की जांच की व सभी सदस्यों को होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया। गोमिया का एक युवक चंदनकियारी के चिड़दा गांव ससुराल आया था। जब चिड़दा से वापस घर गोमिया पहुंचा और उनकी जांच की गई तो कोरोना पॉजिटिव निकला। जिला प्रशासन ने संक्रमित युवक की ट्रेवल हिस्ट्री निकाल संपर्क में आनेवाले लोगों की जांच कर क्वारंटाइन किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने गांव के मुखिया को निर्देश दिया कि मास्क और विटमीन सी का वितरण करें। लोगों को बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करने एवं मोहल्ले को सेनेटाइज करें। पारबहाल में भी लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। मौके पर गौतम माहथा,रंजन बनर्जी, सुरेश कुमार, विक्की कुमार समेत अन्य थे। वहीं, कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद थाना के लगभग सभी पुलिस पदाधिकारी सहमें हुए हैं।

कोरोना संदिग्ध सप्लाई कर्मी की स्वास्थ्य जांच की : बेरमो प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर सी पंचायत की एचएमटी कॉलोनी निवासी सप्लाई कर्मी में कोरोना के लक्षण के शक के आधार पर सोमवार देर शाम में जांच स्वास्थ्य जांच हुई। शरीर का तापमान 36.6 सी था, जो की सामान्य था। सप्लाई कर्मी ने बताया कि बुखार और कमजोरी की शिकायत पर डीवीसी अस्पताल के डॉ. नीतीश कुमार से इलाज कराया था। दो दिन दवा खाने के बाद अभी तबियत ठीक है। बाहर से आने की वजह से जांच टीम ने 14 दिनों के लिए पूरे परिवार सहित होम क्वारंटाइन कर दिया। इधर, बीटीपीएस में देर शाम स्वास्थ्य जांच टीम को देखते ही सभी लोग व राहगीरों में भय समा गया। जांच टीम व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा आते जाते राहगीरों को मास्क नहीं रहने पर फटकार लगाई गई। 

संक्रमित युवक के क्षेत्र को किया गया सील : चांपी पंचायत का ऊपर टोला निवासी 33 वर्षीय युवक सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। मंगलवार को राजस्व कर्मचारी सदानंद दुबे व मुखिया श्रीराम हेम्ब्रम ने संक्रमित के घर की सीमा क्षेत्र में पड़ने वाले एरिया को सील कर दिया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. अलबेल केरकेट्टा ने संक्रमित के घर व पड़ोस के 40 सदस्यों का स्वाब लेने के बाद 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया।  
 
   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें