निहारिका महिला अंडर 19 टी -20 इंडिया ए टीम की कोच नियुक्त
चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रायपुर में 24 अम्टूबर सेखेल पेज--निहारिका महिला अंडर 19 टी -20 इंडिया ए टीम की कोच नियुक्त खेल पेज--निहारिक
बीसीसीआई लेवल 2 कोच बोकारो (झारखंड)की निहारिका को बीसीसीआई की ओर से आयोजित महिला अंडर 19 टी - 20 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए इंडिया ए टीम का कोच नियुक्त किया गया है। महिला अंडर 19 टी -20 चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर (छत्तीसगढ़) में 24 से 30 अक्टूबर तक बीसीसीआई की ओर से किया जा रहा है। निहारिका वर्तमान में ईस्टर्न रेलवे (कोलकाता) में कार्यरत हैं। हरफनमौला खिलाड़ी निहारिका क्रिकेटर के रूप में 300 से अधिक प्रथम श्रेणी के क्रिकेट मैचों में हिस्सा ले चुकी है। उन्होंने झारखंड महिला सीनियर टीम का सात बार कप्तान के रूप में नेतृत्व कर झारखंड टीम को बहुत सारी सफलताएं दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभा चुकी हैं। निहारिका ने अनेकों बार इंटर जोनल रेलवे चैंपियनशिप में इस्टर्न जोन व एनसीए टीम का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने बीसीसीआई लेवल 2 कोच की परीक्षा वर्ष 2023 में पास की। कोचिंग के क्षेत्र आने के बाद उनके अनुभव को देखते हुए पहली बार जेएससीए ने उन्हें झारखंड महिला अंडर-19 के कोच की जिम्मेवारी सौंपी। इसके बादजल्द ही कोच के रूप में बीसीसीआई ने उन्हें दूसरी बड़ी जिम्मेवारी सौंपी व महिला अंडर-19 टी - 20 चैलेंजर ट्रॉफी में टीम इंडिया ए का कोच नियुक्त कर दिया। निहारिका की इस उपलब्धि पर जेएससीए के अध्यक्ष संजय सहाय, सचिव देवाशीष चक्रवर्ती, संयुक्त सचिव पी एन सिंह, उपाध्यक्ष डॉ नरेंद्र सिंन्हा, कोषाध्यक्ष राजीव वधान, कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।