Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsNIA Raids in Naxal Affected Areas of Gomia Bokaro

बेरमो के नक्सल प्रभावित इलाकों में एनआईए की रेड, मोबाइल व दस्तावेज जब्त

नक्सलियों के बारे में महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर गृह मंत्रालय के आदेश पर कुल आठ टीम पहुंची थी, छ: घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 5 Jan 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on

बेरमो/गोमिया, प्रतिनिधि। बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया प्रखंड के नक्सल व अति नक्सल प्रभावित इलाकों में शनिवार को तड़के एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की रेड पड़ी। नक्सलियों के बारे में महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर गृह मंत्रालय के आदेश पर टीम यहां पहुंची। कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिलने की बात सामने आ रही है। यह भी पता चल रहा है कि कई मोबाइल व दस्तावेज टीम अपने साथ ले गई।

08 टीमों ने अलग-अलग जगह एक साथ दी दस्तक: बताया जाता है कि एनआईए की कुल आठ टीमों ने एक साथ अलग-अलग घरों-जगहों पर दस्तक दी। चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में कुल छ: घरों-जगहों में, गोमिया थाना क्षेत्र में एक घर-जगह तथा गोमिया के ही एक व्यक्ति के हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ठिकाने में सर्च किया गया।

06 घंटे एक-एक चीज को टीम पूरी तरह खंगालती रही: सुबह से लेकर दोपहर बारह से लेकर करीब एक बजे तक टीम सर्च करती रही। बेड हटाकर दीवान-पलंग, बक्सा, अलमारी, फ्रीज व कीचन तक में घुसकर खंगाला गया। ठंड के मौसम में जब सुबह में बाहर में घना कोहरा था, उस वक्त टीम आ धमकी। और घर-जगहों में एक-एक चीज को देखा व ढूंढ़ा गया।

गोमिया के काफी इलाके शुरू से ही नक्सली प्रभाव में रहे: नक्सलियों से संबंध रखने वाले एवं सहयोग करने वालों का नाम व पता की पुख्ता जानकारी इकट्ठा कर टीम पहुंची थी। मालूम हो कि गोमिया के काफी इलाके शुरू से ही नक्सली प्रभाव में रहे हैं। पहले तो अक्सर व अब बहुत कम, पुलिस-नक्सलियों का मुठभेड़ तक होता रहा। कभी नक्सली मारे जाते रहे तो कभी पुलिस शहीद होती रही। वहीं लेवी को लेकर केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाएं भी प्रभावित होती रही।

वर्जन: एनआईए की कुल आठ टीमों ने जिले में छापामारी की। खासकर चतरोचट्टी व गोमिया थाना क्षेत्र में यह छापामारी की गई। सुबह से लेकर दोपहर तक यह छापामारी चली। इस दौरान जिला पुलिस साथ रही।

मनोज स्वर्गियारी, एसपी बोकारो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें