सोसाइटी ने विधायक उमाकांत रजक का किया अभिनंदन
सोसाइटी ने विधायक उमाकांत रजक का किया अभिनंदन सोसाइटी ने विधायक उमाकांत रजक का किया अभिनंदन सोसाइटी ने विधायक उमाकांत रजक का किया अभिनंदन सोसाइटी ने
शहीद टिकैत उमराव सिंह वेलफेयर सोसाइटी सह भुईया घटवार समाज ,चंदनकियारी की ओर से नव निर्वाचित विधायक उमाकांत रजक का अभिनंदन किया गया। इस दौरान समाज के पदाधिकारी व सदस्यों ने विधायक को शॉल ओढाकर व गुलदस्ता भेंट कर जीत की बधाई दी । लोगों ने कहा जिस उम्मीद से जनता ने इन्हें चुना है, उसमें खरे उतरेगें यह आशा नहीं पूर्ण विश्वास है । इस अवसर पर नव निर्वाचित विधायक को चंदनकियारी के विभिन्न समस्याओं को अवगत कराया व निदान कराने की आग्रह किया । विधायक ने भी समाज को आश्वस्त किया कि जनता की समस्याओं को दूर कराना ही उनकी प्राथमिकता है । नया चंदनकियारी बनाने के इस मुहिम में उन्होंने जनताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने की अपील की। मौके पर बाटुल राय, बिरेन राय,शिशुपाल राय ,गंगाधर राय ,रामजय ,धीरेन ,दुलाल ,सखी कांत , मनोज, भरत ,भजोहरि ,सुभाष, देवाशीष, सुखदेव, भुतनाथ , शंभु राय आदि थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।