Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsNew Year Celebrations at Bokaro Steel Plant Achievements and Future Opportunities

बोकारो स्टील प्लांट उत्कृष्टता की नई ऊंचाईयों को छूने में पाई सफलता : बीके तिवारी

बोकारो स्टील प्लांट उत्कृष्टता की नई ऊंचाईयों को छूने में पाई सफलता-बीके तिवारी बोकारो स्टील प्लांट उत्कृष्टता की नई ऊंचाईयों को छूने में पाई सफलता-बी

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 2 Jan 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on

नववर्ष के अवसर पर बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी विरेंद्र कुमार तिवारी ने बुधवार को प्लांट के विभिन्न विभागों में भ्रमण करते हुए कर्मचारी और अधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा नव वर्ष हमेशा नई उम्मीदें, नए अवसर और नयी चुनौतियां लेकर आता है। बोकारो इस्पात संयंत्र, झारखंड ग्रुप ऑफ माइन्स, कोलियरीज़ डिवीज़न एवं सीसीएसओ व एसआरयू की टीम के श्रम और समर्पण की बदौलत कैलेंडर वर्ष 2024 में बोकारो इस्पात समूह ने श्रेष्ठता के नए मानदण्ड स्थापित किया। इसके साथ ही उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों को छूने में सफलता पायी। इन उपलब्धियों में हमारे कर्मियों के साथ-साथ उनके परिवारजनों का भी अन्यतम योगदान रहा है। कैलेंडर वर्ष के दौरान संयंत्र में ग्रॉस सिंटर, चार फर्नेस परिचालन से हॉट मेटल उत्पादन, क्रूड स्टील (एसएमएस-न्यू), टोटल क्रूड स्टील, एचडीजीएल-III एवं ग्रनुलेटेड स्लैग उत्पादन में नए वार्षिक रिकॉर्ड बने।

इसके अलावा डिस्पैच और टेक्नो-इकोनोमिक पैरामीटर्स में नए बेंचमार्क स्थापित किए गए, साथ ही कई दैनिक, मासिक और तिमाही रिकॉर्ड बने। परिचालन के सभी आयामों में दक्षता, लागत-कुशलता और सुरक्षा पहलुओं के अनुपालन में बेहतरी का क्रम लगातार जारी रहा। पिछले साल आरएमपी के लिए वैकल्पिक कोक ओवन गैस लाइन की कमीशनिंग की गई। जिसके द्वारा टार की बचत और ईंधन के तौर पर कोक ओवन गैस का अनुकूलतम उपयोग सुनिश्चित की जा सके। कहा सर्कुलर इकॉनमी के तहत स्लज और मिल स्केल से बने स्लज ब्रिक्स का उपयोग स्टील मेल्टिंग शॉप में कूलेंट व स्क्रैप के प्रतिस्थापन के रूप में करने की पहल पहली बार पिछले वर्ष की गई. ग्राहकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने और उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु ग्राहक के द्वार जैसे कार्यक्रमों के आयोजन की पहल भी गत वर्ष की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें