तीसरे पेज की लीड: सीएम ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, खरा उतरूंगा: मंत्री योगेंद्र
नवनियुक्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र में झामुमो कार्यालय में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री की जिम्मेदारियों को निभाने और बेरमो को जिला बनाने...
गोमिया, प्रतिनिधि। सूबे के नवनियुक्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद शनिवार को अपने गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोमिया प्रखंड के कोठीटांड़ चौक स्थित झामुमो कार्यालय पहुंचे। मंत्री का काफिला स्वांग पहुंचते ही उत्साहित नेताओं, कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आमजनों ने जोरदार नारेबाजी के बीच बैंड बाजे के साथ स्वागत किया। मंत्री ने कार्यालय में एक एक कर सभी से मुलाकात की।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो विभागीय जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर खरा उतरेंगे। मुझे मंत्री पद देकर गोमिया का मान-सम्मान बढ़ाया है। गोमिया सहित पूरे राज्य में अपने विभाग अंतर्गत उल्लेखनीय और अभूतपूर्व काम कर जनता को सहूलियत पहुंचाएंगे। इस दौरान जरूरतमंदों ने मंत्री को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपा। मंत्री ने शीघ्र निष्पादन कराने का भरोसा दिया। हजारी मोड़ में समर्थकों के साथ बैठकर मंत्री ने चाय भी पिया। इसके पहले मंत्री पेटरवार स्थित अपने आवासीय कार्यालय भी पहुंचे थे। बड़ी संख्या में समर्थकों और आमजनों ने उनका स्वागत किया।
मंत्री गोमिया बैंक मोड़ स्थित गुरुद्वारा भी पहुंचे। शुक्रवार को संपन्न गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी गुरु पर्व में नहीं पहुंच पाने के कारण वे आज पहुंचे थे। मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मंत्री को सम्मानित किया। मंत्री ने कहा कि गुरुद्वारा कमेटी को जब भी मेरी जरूरत हो, अवश्य बताएं, हर सहयोग किया जाएगा। सिख संगत के अलावा बड़ी संख्या में समर्थक साथ थे।
बेरमो को जिला बनाने की मांग पर मंत्री ने किया आश्वस्त
तेनुघाट, प्रतिनिधि।
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि बेरमो को अतिशीघ्र जिला का दर्जा प्राप्त होगा। लंबे समय से बेरमो जिला बनाने की मांग को लेकर लोग आंदोलित हैं। ऐसे में यह विश्वास दिलाता हूं कि बेरमो हर हाल में जिला बनेगा। जिस समय मैं गोमिया विधायक था उस समय लगभग 70 प्रतिशत तक जिला बनाने की ओर काम कर चुका था। बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी से प्रस्ताव डीसी तक जाना था, उसके बाद सरकार के पास जाना था। मगर इस ओर कोई काम नहीं हुआ और मामला लटका हुआ है। तेनुघाट डैम को पर्यटन स्थल बनाने के बारे में मंत्री ने कहा कि इस बारे में पहले से ही हमारी सोच है। वर्ष 2017 में इस पर पहल कर चुका हूं, अगर पर्यटन स्थल बनता है तो सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी। तेनुघाट शिविर संख्या 1, 2 और 3 में रह रहे व्यक्तियों के लिए मंत्री कहा कि जब वे विधायक थे उसी समय विधानसभा में बात उठाया था कि उसमें रह रहे व्यक्तियों के नाम से क्वार्टर आबंटित होना चाहिए। सरकार से बात कर पहल कर कोई न कोई रास्ता निकाला जाएगा। अधिवक्ता रमेंद्र कुमार सिन्हा, सुभाष कटरियार, केदार पंडा, दीपक कुमार, संजय शर्मा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।