Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोNew IPS Officer Manoj Swargiyari Takes Charge as SP of Bokaro Focuses on Fair Elections and Crime Control

निष्पक्ष चुनाव प्राथमिकता: एसपी

बोकारो में 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज स्वर्गीयारी ने नए एसपी के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव और संगठित अपराध पर नियंत्रण उनकी प्राथमिकता होगी। सभी थानेदारों को सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 16 Oct 2024 01:39 AM
share Share

बोकारो। 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज स्वर्गीयारी ने मंगलवार को बोकारो के नए एसपी के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वे धनबाद रेल एसपी के तौर पर सेवा दे रहे थे। वर्तमान एसपी पूज्य प्रकाश के स्वस्थ होने के कारण पुलिस मुख्यालय ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह पदस्थापन किया है। प्रभार ग्रहण करने के बाद हिन्दुस्तान से बातचीत करते हुए नए एसपी ने कहा निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराना बोकारो पुलिस की प्राथमिकता होगी। इसके अलावा उपलब्ध संसाधनों व बाल के जरिए आम सहयोग से संगठित अपराध व आर्थिक अपराधों पर पूरी तरह से लगाम लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीएसपी वह थानेदार भी पेट्रोलिंग का हिस्सा बनेंगे ताकि क्षेत्र में अपराध के ग्राफ को काम किया जा सके। आम जनमानस से बेहतर संबंध स्थापित कर अपराध नियंत्रण का दिशा तय किया जाएगा। सभी थानेदारों को सरकारी मोबाइल नंबर पर एक्टिव रहने की सख्त हिदायत दी जाएगी। ताकि सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान संभव हो सके। मादक पदार्थ की तस्करी इलीगल माइनिंग कल व स्टोन ट्रांसपोर्टिंग पर पूरी तरह रोक रहेगी इससे जुड़े पुराने धंधेवाजों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संगीत लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। बच्चों वह महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध को नियंत्रित करते हुए घटित अपराध के मामले में अनुसंधान पूरा कर मजबूत चार्ज शीट अदालत के समक्ष तय समय पर प्रस्तुत किया जाएगा। ताकि दोषियों को सजा के बिंदु तक पहुंचा जा सके। इंटरस्टेट पुलिसिंग को मजबूत किया जाएगा ताकि सीमा पार से होने वाले आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें