Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोNew HOP KL Arjaria Takes Charge at DVC Power Plant in Bokaro Thermal

बिजली उत्पादन को बेहतर मुकाम तक पहुंचाना है: अरजरिया

बोकारो थर्मल के डीवीसी पावर प्लांट में नये एचओपी केएल अरजरिया ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने पूर्व एचओपी आनंद मोहन प्रसाद से जिम्मेदारी ली। अरजरिया ने कहा कि उनका लक्ष्य सभी कर्मचारियों के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 21 Nov 2024 11:36 PM
share Share

बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट के नये एचओपी केएल अरजरिया ने पदभार निवर्तमान एचओपी आनंद मोहन प्रसाद से ग्रहण कर लिया। नये एचओपी का दिल्ली से तबादला बोकारो थर्मल किया गया है जबकि बोकारो थर्मल के एचओपी का तबादला पंचेत किया गया है। नये एचओपी के पदभार ग्रहण करने के दौरान वरीय जीएम एफजीडी एसएन प्रसाद, जीएम ओएंडएम मृत्युंजय प्रसाद व डीजीएम प्रशासन बीजी होलकर सहित सभी विभागों के डीजीएम एवं सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अरुण प्रसाद ई ने पौधा एवं बुके देकर स्वागत किया। नये एचओपी ने पदभार ग्रहण के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी इंजीनियरों, अधिकारियों, कामगारों एवं सप्लाई तथा एएमसी, एआरसी मजदूरों के साथ मिलकर बिजली उत्पादन का कार्य कर उसे बेहतर मुकाम पर पहुंचाने का काम करें। इसमें मुख्यालय का भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा। ऐश पौंड की समस्या पर कहा कि सभी के साथ मिलकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा ताकि पावर प्लांट को सुचारु रूप से पूरे लोड पर चलाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें