Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोNew Block Office Inaugurated in Gomia for Streamlined Administrative Services

गोमिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन में प्रवेश

गोमिया में नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय का मंगलवार को पूजा-पाठ के साथ उद्घाटन किया गया। बीडीओ महादेव महतो और अन्य अधिकारियों ने बताया कि अब प्रखंडवासियों को सभी सरकारी सेवाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 16 Oct 2024 12:30 AM
share Share

गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन में मंगलवार को पूजा-पाठ कर प्रवेश किया गया। बीडीओ महादेव महतो, सीओ आफताब आलम, मुखिया शांति देवी सहित कई सरकारी कर्मचारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि अब प्रखंडवासियों को विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यों के लिए एक ही स्थान पर सुविधाएं मिलेगी जिससे समय की बचत होगी और प्रशासनिक सेवाएं अधिक सुलभ होगी। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, विधायक प्रतिनिधि राजेश विश्वकर्मा, मिनहाज अंसारी, संदीप स्वर्णकार, अनिल राज आदि भी थे।

13 सितंबर को मुख्यमंत्री ने किया था उद्घाटन: बीडीओ ने बताया कि इस नए भवन का उद्घाटन 13 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन किया था। यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिससे प्रखंड और अंचल स्तर पर प्रशासनिक कार्यों में अधिक सुगमता आएगी।

अब एक ही भवन में मिल सकेगी सारी सेवाएं: प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन के शुरू होने से प्रखंडवासियों को अलग-अलग कार्यालयों में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब राजस्व, पंचायत, कृषि, सामाजिक कल्याण और अन्य सभी सरकारी विभागों के कार्यालय और अधिकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध रहेंगे। भवन में बैठकों और प्रशिक्षण के लिए बड़े सभागार, नागरिक सुविधा केंद्र और अलग-अलग विभागों के लिए कार्यालय कक्ष बनाए गए हैं। इसके अलावा, भवन में नागरिकों के बैठने और प्रतीक्षा के लिए भी उचित व्यवस्था की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें