हवन कार्यक्रम के साथ स्कूल में शुरू हुआ नया शैक्षणिक सत्र
चित्र परिचय: 18: हवन कार्यक्रम में शामिल स्कूल के बच्चे। हवन कार्यक्रम के साथ स्कूल में शुरू हुआ नया शैक्षणिक सत्रहवन कार्यक्रम के साथ स्कूल में शुरू

हवन कार्यक्रम के साथ मंगलवार को डॉ राजेन्द्र प्रसाद पब्लिक स्कूल सेक्टर 9 रानीपोखर व रॉयल पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हुई । इस सत्र के शुरुआत का श्री गणेश विद्यालय में मां गायत्री की पूजा व हवन करा कर सभी बच्चों के बौद्धिक शारीरिक, मानसिक ,विकास के लिए प्रार्थना की गई । इस अवसर पर शिक्षिकाओं ने सभी बच्चों के माथे पर तिलक लगाया। मौके पर बच्चों ने स्वागत गान व गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की।मौके पर उप प्राचार्य आलोक चतुर्वेदी, सरिता सिन्हा, गीता सिंह, माधुरी कुमारी, साक्षी कुमारी, अनु सिंह, बीणा कुमारी, राखी कुमारी, निवेदिता कुमारी, विश्वजीत कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।