Nationwide Strike Preparations Trade Unions Unite Against Labor Reforms देशव्यापी हड़ताल को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने रणनीति तय की, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsNationwide Strike Preparations Trade Unions Unite Against Labor Reforms

देशव्यापी हड़ताल को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने रणनीति तय की

20 मई को देशव्यापी हड़ताल की तैयारियों के लिए संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की बैठक ढोरी क्षेत्र में आयोजित की गई। नेताओं ने हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई और श्रमिकों को चार श्रम संहिताओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 14 May 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
देशव्यापी हड़ताल को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने रणनीति तय की

फुसरो, प्रतिनिधि। आगामी 20 मई को देशव्यापी हड़ताल की तैयारियों को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ढोरी एरिया की बैठक मंगलवार को सीसीएल ढोरी एरिया के सभागार में आयोजित की गई। अध्यक्षता इंटक नेता हरेन्द्र सिंह ने जबकि संचालन एटक नेता जवाहरलाल यादव ने किया। हड़ताल को सफल बनाने को लेकर राणनीति बनाई गई। कोलियरियों में पीट मिटिंग कर मजदूरों को चार मजदूर संहिता से होने वाले नुकसानों को बताया जाएगा। साथ ही हड़ताल को सौ प्रतिशत सफल करने पर सभी संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के प्रतिनिधियों से बात रखी। वक्ताओं ने कहा कि देश में जो हालात हैं उससे केन्द्रीय नेतृत्व वाकिफ है।

कहा कि सरकार श्रम सुधार के नाम पर श्रमिकों को सभी अधिकारों से वंचित कर रही है। श्रम सुधार के नाम पर पूंजीपति पक्षी श्रम संहिता बना दिया गया। कई पीढ़ी-दर-पीढ़ीओं ने आंदोलन, संघर्ष, बलिदान, त्याग व तपस्या से अपने सुरक्षा के लिए जो कानून बनवाए मोदी सरकार ने उसे खत्म कर दिया। सरकार जब तक चारों संहिताओं को रद्द नहीं कर देती तब तक यह लड़ाई जारी रहेगा। बताया गया कि 16 मई को एरिया एकाउंट ढोरी में, 17 को एसडीओसीएम, 18 को ढोरी खास 4,5,6 एवं 7-8 इंक्लाइन तथा 19 मई को एएडीओसीएम 12 नंबर वर्कशॉप एवं शाम पांच बजे मशाल जुलूस पुराना बीडीओ आफिस ढोरी से बैंक मोड़ फुसरो तक निकाला जायेगा। इंटक नेता हरेन्द्र सिंह, शिवनंदन चौहान व बृजबिहारी पाण्डेय, एटक नेता भीम महतो, सीटू से गोवर्धन रविदास व कुंजबिहारी प्रसाद, सीएमयू से आर उनेश व राजू भुकिया, जमसं से विकास सिंह व धीरज पाण्डेय, आरकेएमयू से महारूद्र सिंह, जेसीएमयू से जे मेहता, मिथलेश सिंह, झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन से बैजनाथ महतो आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।