Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsNational Coal Workers Union Meeting Future Plans and Membership Growth

राकोमयू की कार्य समिति बैठक की तैयारी

बेरमो में 22 जनवरी को राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की कार्य समिति की बैठक आयोजित होगी। इसमें संगठन के संस्थापक रामदास सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी और 2025 में संगठन की रूप-रेखा, सदस्यता बढ़ाने और युवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 12 Jan 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on

बेरमो, प्रतिनिधि। श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की कार्य समिति की बैठक सह मिलन सह वनभोज 22 जनवरी को आयोजित होगा। ढोरी स्थित प्रधान कार्यालय में राकोमयू के महामंत्री सह जेबीसीसीआई सदस्य राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आयोजन की शुरुआत में संगठन के संस्थापक सह पूर्व सांसद रामदास सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद वर्ष 2025 में संगठन की रूप-रेखा किस प्रकार हो, सदस्यता बढ़ोत्तरी एवं सभी क्षेत्र में अनुभवी और युवा वर्ग का सामूहिक मिश्रण से समिति का निर्माण सहित अन्य बिंदुओं पर मंथन किया जायेगा। बताया कि साल 2025 में राकोमयू के लोग नये लक्ष्य की प्राप्ति में लगेंगे। संगठन पहले से ही श्रमिक वर्ग में विश्वसनीय बना हुआ है, अब नये तेवर के साथ संपूर्ण क्षेत्र में कार्य होगा। बीएंडके सचिव गजेंद्र सिंह, सुशील कुमार सिंह, कथारा क्षेत्र के सचिव विजय कुमार सिंह पदाधिकारी आयोजन को लेकर जुट गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें