Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsMunicipal Corporation Plans Action Against Illegal Buildings in Chas Area

निगम क्षेत्र में अब वार्डवार चलेगा नक्शा जांच अभियान

निगम क्षेत्र में अब वार्डवार चलेगा नक्शा जांच अभियाननिगम क्षेत्र में अब वार्डवार चलेगा नक्शा जांच अभियाननिगम क्षेत्र में अब वार्डवार चलेगा नक्शा जांच

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 8 Jan 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on

चास प्रतिनिधि। चास नगर निगम क्षेत्र में बिल्डिंग बायलॉज के विपरीत बन रहे भवनों पर निगम प्रशासन की ओर से कार्रवाई की योजना के साथ तैयारी है। निगम क्षेत्र के विभिन्न भवनों पर मिले शिकायत के बाद रोक भी निगम प्रशासन की ओर से लगाते हुए जांच प्रक्रिया शुरू किया गया। जिसमें चिराचास सहित सटे क्षेत्र में करीब 20 से अधिक भवनों में नक्शा से छेड़छाड़ व नक्शा के विपरीत भवनों निर्माण का लोगों ने शिकायत किया। चिराचास के समीप विभिन्न भवनों के कारण पाण्डेय पुल से आगे मार्ग संक्रीण हो गया है। आगे के मार्ग इन दिनों डेंजर जोर बन गया है। जिसमें आगे व पिछे से आवाजाही करते लोग दुर्घटना के शिकार होते है। इस बाबत अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि गलत मिलने फर सीधी कार्रवाई किया जाएगा। गलत बने भवनों के कारण शहर में जाम और जल जमाव की समस्या है। जबकि भवन, अपार्टमेंट, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सेटबैक का पालन करना अनिवार्य होगा।

वार्डवार भवनों के जांच पर पहुंचेगी टीम: इससे मोहल्ले संकरी सहित सड़क जाम की सिथति बन रही है। जिसमें चिराचास, कुंवरसिंह कालोनी, पटेल नगर , पुराना बाजार में पारित नक्शा के विपरीत और सेटबैक का पालन नहीं होने पर दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि अब गलत भवन निर्माण मामलें में निगम की ओर से सख्ती होगी। निगम के पदाधिकारियों की माने को वार्डवार भवनों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। जिसमें बिहार कॉलोनी, गंधाजोड, आईटीआई मोड़, पटेल नगर, गुरुद्वारा रोड़, चिराचास, मुस्लिम मोहल्ला, नंनुआथान, सोलागिडीह, कुंवर सिंह कालोनी सहित अन्य क्षेत्रों में बने भवन, अपार्टमेंट आदि का जांच होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें