विद्यार्थियों की मोबाइल बाइक की डिक्की से गायब
जारंगडीह स्थित केबी कॉलेज बेरमो में स्नातक परीक्षा देने आए छात्रों के मोबाइल चोरी हो गए। पीड़ित विद्यार्थियों ने बोकारो थर्मल थाना पुलिस को आवेदन दिया है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर...
Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 28 Nov 2024 12:58 AM
कथारा, प्रतिनिधि। जारंगडीह स्थित केबी कॉलेज बेरमो में स्नातक की परीक्षा देने आए कई छात्र-छात्राओं के मोबाइल चोरी हो गयी। आवेदन पीड़ित छात्र-छात्राओं ने बुधवार की संध्या बोकारो थर्मल थाना पुलिस को दी है। वहीं पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित विद्यार्थियों ने बताया कि बुधवार को विभिन्न स्थानों से बाइक व अन्य साधनों से आए छात्र एवं छात्राएं बुधवार को कॉलेज के अंदर परीक्षा दे रहे थे एवं मोबाइल बाइक की डिक्की में रख दिया था। इस दौरान कॉलेज परिसर के बाहर खड़ी बाइकों के डिक्की से मोबाइलों की चोरी हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।