चंदनकियारी में मनरेगा बिचौलियों की भेंट चढ़ा : बाउरी
प्रखंड सभागार चंदनकियारी में प्रखंड स्तरीय सोशल ऑडिट कार्यक्रम के तहत बुधवार को जनसुनवाई हुई। विधायक अमर कुमार बाउरी ने कार्यक्रम का उद्घाटन...
प्रखंड सभागार चंदनकियारी में प्रखंड स्तरीय सोशल ऑडिट कार्यक्रम के तहत बुधवार को जनसुनवाई हुई। विधायक अमर कुमार बाउरी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विधायक ने उपस्थित सोशल ऑडिट डीआरपी एवं मनरेगा से जुड़े सभी बीपीओ, रोजगार सेवक को धरातल पर योजना को उतारने की नसीहत दी। विधायक ने कहा कि चंदनकियारी प्रखंड में मनरेगा योजना बिचौलियों की भेंट चढ़ गई है, क्योंकि इसमें बिचौलिया जॉब कार्डधारी लाभुकों से कार्ड प्राप्त कर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि मनरेगा से जुड़ी कर्मी अपने-अपने पंचायत में कुछ खास लोगों से मिलकर मनरेगा योजना का संचालन कर रहे हैं। जिससे योजना का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है। जनसुनवाई दौरान उनके द्वारा कुछ खास पंचायतों में योजना की स्थिति को जानने का प्रयास किया। जब विधायक ने काम मांगने वाले मजदूरों के जॉब डिमांड संबंधी आवेदन की मांग की तो जनसुनवाई में उपस्थित सभी पदाधिकारी और कर्मचारी के होश उड़ गए।
विधायक ने पूछा कि जब प्रक्रिया में मजदूर को काम मांगने का प्रावधान है तो उस प्रक्रिया को क्यों नहीं अपनाया गया। विधायक ने सवालिया लहजे में पूछा कि आप कैसे जानते हैं कि कौन मजदूर काम करेगा और कौन काम नहीं करेगा। इसका मतलब साफ है कि आप लोगों के पास जॉब कार्डधारी मजदूरों की सूची है, उसी सूची के आधार पर आप मजदूरों को जानकारी दिए बिना उनके नाम जॉब डिमांड कर देते हैं और मास्टर रोल प्राप्त कर लेते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।