लापता खुशबू के रूप में कूलींग पौंड के बरामद शव की पहचान
बोकारो के कुलिंग पौंड से मिली युवती का शव पटना की खुशबू कुमारी (25 वर्ष) के रूप में पहचाना गया। खुशबू का भाई सोनू ने शव की पहचान की। खुशबू की शादी बोकारो में हुई थी और वह वहां सेक्टर तीन में रह रही...

बोकारो, प्रतिनिधि। हरला थाना क्षेत्र के कुलिंग पौंड से बुधवार को बरामद युवती के शव की पहचान सेक्टर तीन से लापता पटना की खुशबू कुमारी (25 वर्ष) के रूप में की गई है। खुशबू के भाई सोनू ने गुरूवार को बीजीएच की मोर्चरी में शव का पहचान किया। बोकारो से किसी परिचित ने सोनू को बताया कि उसकी बहन की हुलिया की एक महिला का शव कुलिंग पौंड से बरामद किया गया है। बहन के शव होने का संदेह पाकर सोनू पटना से बोकारो पहुंचा। शव की पहचान सोनू ने अपनी बहन खुशबू के रूप में किया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने शव को सोनू को सौंप दिया। शव लेकर सोनू पटना के लिए गुरूवार को रवाना हो गया। भाई सोनू ने बताया कि मृतका खुशबू मूल रूप से बिहार के पटना के न्यू अलकापुरी गदर्नीबाग की रहनेवाली थी। उसकी शादी बोकारो में हुई थी। पति की मृत्यु हो गयी थी। कामकाज के सिलसिल में बोकारो के सेक्टर तीन में रह रही थी। जानकारी मिली कि पांच मार्च को उसका शव कूलिंग पौंड में मिला। इधर, बीएस सिटी थाना में पांच दिन पूर्व मृतका के मकान मालिक ने गुमशुदगी का एक मामला दर्ज कराया था। बताया था कि उसके मकान में भाडे पर रह रही खुशबू पांच दिन से गायब है। कोई अता-पता नहीं है। बीएस सिटी पुलिस मामले में छानबीन कर रही थी कि महिला के शव हरला थाना क्षेत्र के कूलिंग पौंड से बरामद होने की सूचना मिली। साथ ही उसके भाई द्वारा शव का शिनाख्त भी कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।