क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जायेगा: मंत्री योगेंद्र
गोमिया में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने झामुमो नेता स्व प्रदीप महतो की 7वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने महतो के परिवार को शॉल भेंट की और उनके सामाजिक योगदान को याद...
गोमिया, प्रतिनिधि। पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद शुक्रवार को गोमिया प्रखंड के कंडेर के होन्हे पहुंचे। स्व प्रदीप महतो चौक में आयोजित झामुमो के सक्रिय नेता रहे स्व प्रदीप महतो की 7वीं पुण्यतिथि में शामिल हुए। मंत्री ने स्व प्रदीप महतो की पत्नी सावित्री देवी, मां गुदनी देवी व पिता गोपाल महतो को शॉल भेंट कर किया। कहा कि स्व प्रदीप महतो गांव क्षेत्र के विकास और वंचितों तक विकास की किरण पहुंचाने को हमेशा लगे रहते थे। जब भी मुझसे मिलते थे, गांव क्षेत्र के समुचित विकास और जरूरतमंदों को सहयोग के लिए चर्चा करते थे। स्व प्रदीप महतो झामुमो के सच्चे और जमीनी सिपाही थी। इनके सामाजिक योगदान को हमेशा याद किया जाता रहेगा। स्व प्रदीप ने गांव क्षेत्र के विकास का जो सपना देखा था, उसे पूरा किया जाएगा। मंत्री ने यह भी कहा कि गोमिया विधान सभा का सर्वांगीण विकास किया जायेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने बुके भेंट कर मंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया। मुखिया भानु कुमारी मोदी, पूर्व उपप्रमुख गिरधारी महतो, सुफल महतो, कार्तिक महतो, लालजी टुडू, जगलाल सोरेन, भोलानाथ महतो, हरिश्चंद्र महतो, कौशल महतो, राजू महतो, शहादत अंसारी व आकाश कुमार समेत काफी ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।