Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsMinister Yogendra Prasad Addresses Public Concerns in Gomia Assembly Area

ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते सूबे के मंत्री योगेंद्र

राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि जनता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 29 Dec 2024 06:03 PM
share Share
Follow Us on

पेटरवार, प्रतिनिधि। राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद रविवार को गोमिया विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले पेटरवार, गोमिया और कसमार प्रखंड क्षेत्र से आए लोगों ने उनके मुरुबंदा स्थित आवास में मुलाकात की। गोमिया विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी- अपनी समस्याओं के संबंध में मंत्री को अवगत कराया। मंत्री ने तत्काल उन समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए उनके त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर ललपनिया के ठेका मजदूर संघ के सदस्यों ने भी मंत्री से मिलकर अपनी विभिन्न मांगों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करना और उनकी भलाई के लिए कार्य करना हमारा पहला कर्तव्य है। उनका विश्वास ही हमारी प्रेरणा है। हमारा हर दिन, हर पल जनता और क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें