Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोMiddle-aged person dies of corona in Bokaro 19 patients found

बोकारो में कोरोना से अधेड़ की मौत, 19 मरीज मिले

सदर अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज रमेश पासवान (54 वर्ष) की मौत बोकारो जनरल अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई। जिले में अब तक कोरोना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 12 April 2021 11:22 PM
share Share

सदर अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज रमेश पासवान (54 वर्ष) की मौत बोकारो जनरल अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई। जिले में अब तक कोरोना से दम तोड़ने वालों की संख्या 73 पहुंच गयी है। वहीं, जिले में 93 नए कोरोना मरीज मिले। वहीं, जिले के सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर 5619 लोगों को टीका लगाया गया।

रमेश के बेटे राजेश ने बताया कि शनिवार दोपहर पिता सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे। तबीयत में कोई सुधार नहीं आ रही थी। 12 अप्रैल को स्थिति और गंभीर हो गयी। सुबह 9 बजे कोरोना जांच की गयी। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अस्पताल प्रबंधन ने बोकारो जनरल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बीजीएच पहुंचने से पहले ही पिता ने रास्ते में दम तोड़ दिया। राजेश का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की मनमानी के कारण पिता की जान गयी। भर्ती के समय ही गंभीर स्थिति थी तो उसी समय दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर देना चाहिए था। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. रेणु भारती का पक्ष जाने के लिए उनके मोबाइल पर तीन बार कॉल किया। लेकिन, उन्होंने कॉल काट दिया और न ही कॉलबैक किया। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अशोक पाठक ने बताया कि रमेश पासवान की स्थिति गंभीर थी। सुबह जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। मरीज को बीजीएच के लिए रेफर किया गया था।

11 दिन में 7वीं मौत : जिले में दो से 12 अप्रैल के बीच कोविड-19 से सात लोगों की जान जा चुकी है। दो अप्रैल को 54 वर्षीय सीसीएल कर्मी, चार अप्रैल को 60 वर्षीय पुरुष, 5 अप्रैल को 45 वर्षीय बैंककर्मी की मौत, 7 अप्रैल को 66 वर्षीय वृद्ध की मौत, 8 अप्रैल को 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत, 11 अप्रैल को सेवानिवृत सीसीएल कर्मी की मौत और 12 अप्रैल को 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

कसमार में 10 संक्रमित मिले : प्रखंड की कुसमाटांड़, मंजुरा एवं कमलापुर पंचायत में दो दिन में 10 ग्रामीण कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें 6 संक्रमित खैराचातर पंचायत के कुसमाटांड़ गांव के निवासी हैं। वहीं, मंजुरा से 3 एवं कमलापुर से एक संक्रमित मिला है। इधर, मंजुरा मध्य विद्यालय के दो शिक्षक के कोरोना संक्रमित होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों के संपर्क में आनेवाले 30 ग्रामीणों का स्वाब सैंपल सोमवार को लिया।

पेटरवार में 72 ग्रामीणों की जांच, दो संक्रमित मिले : पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को कोरोना जांच अभियान चलाया गया। 72 ग्रामीणों का स्वाब संग्रह लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार व संतोष कुमार की ओर से किया गया। वहीं, दो संक्रमित मिले।

गोमिया विधायक समेत 90 ग्रामीणों को लगा टीका : पेटरवार। पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने सदमा कला पंचायत स्थित भारत माता कल्याण मंडप में सोमवार को केंद्र प्रभारी डॉ. अलबेल केरकेट्टा के नेतृत्व में वैक्सीनेशन शिविर लगा। इस दौरान गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो सहित 90 ग्रामीणों व फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया गया। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि 45 प्लस उम्र वाले 38 ग्रामीणों को वैक्सीनेशन का पहला डोज एवं 3 ग्रामीणों को दूसरा डोज लगाया गया। वहीं, 60 प्लस उम्र के 12 ग्रामीणों को पहला डोज ओर 27 ग्रामीणों को वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि शिविर में 10 फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगाया गया। वैक्सीनेशन शिविर को सफल बनाने में छत्रधारी महतो,संगीता कुमारी,मणिलाल महतो,कपिलदेव महतो व तुलसी केवट का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें