एमजीएम स्कूल के राजवीर, जयंत व प्रियांशु राष्ट्रीय जूडो में दिखाएंगे दम
चित्र परिचय: 09: एमजीएम स्कूल में जूडो खिलाड़ियों के साथ प्राचार्य व अन्य। एमजीएम स्कूल के राजवीर, जयंत व प्रियांशु राष्ट्रीय जूडो में दिखाएंगे दमएमजी
एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर चार एफ के राजवीर सिंह, जयंत कुमार व प्रियांशु राज छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बालेवाडी पुणे महाराष्ट्र में 22 से 25 जनवरी तक होने वाले कैडेट राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में दम दिखाएंगे। स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा कि 30 दिसंबर को वाईबीएन पब्लिक स्कूल रांची में हुए झारखंड राज्य कैडेट जूडो चयन परीक्षण शिविर में राजवीर, जयंत व प्रियांशु ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को बिहार में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024-25 में जूडो स्पर्द्धा के लिए चयनित किया जाएगा। मौके पर उप प्रधानाध्यापक राखी बनर्जी, शैक्षणिक निदेशक जार्ज जोसफ, हेडमिस्ट्रेस सपना जोश, खेल शिक्षक राजेश्वर सिंह, राजीव कुमार, मीनाक्षी कुमारी, सौरभ कुमार, मोहसीन व वंदना कुमारी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।