डीएवी में मेंसटुअल हाइजीन पर कार्यशाला आयोजित
डीएवी में मेंसटुअल हाइजीन पर कार्यशाला आयोजितडीएवी में मेंसटुअल हाइजीन पर कार्यशाला आयोजितडीएवी में मेंसटुअल हाइजीन पर कार्यशाला आयोजित
बोकारो प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 6 में लड़कियों के स्वास्थ्य का ध्यान में रखते हुए मेंसटुअल हाइजीन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। पीरियडस के दौरान साफ-सफाई को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए इसका आयोजन किया गया। डिस्पोजल सैनिटरी नैपकिन, टेम्पोन, मेस्टुअल कप की जानकारी दी गयी। इस मौके पर प्राचार्या अनुराधा सिंह ने बच्चों को मासिक धर्म के समय किए जाने वाली सावधानियों के बारे में विशेष जानकारी दी l उन्होंने बताया कि उन दिनों शरीर में काफी दर्द और थकान जैसा महसूस होता है जिस कारण वे रिलीफ होने के लिए पेन किलर खाते है जो कि स्वास्थ्य के लिए उचित नहीं है l विद्यालय में भी समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन जरूरी है ताकि बच्चे अपने तरीके से समझ सके l इस अवसर पर कक्षा छठी से लेकर कक्षा 12 वीं की छात्राएं उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।