बीडीओ ने पीडीएस डीलरो के साथ किया बैठक
बीडीओ ने पीडीएस डीलरो के साथ किया बैठकबीडीओ ने पीडीएस डीलरो के साथ किया बैठकबीडीओ ने पीडीएस डीलरो के साथ किया बैठकबीडीओ ने पीडीएस डीलरो के साथ किय

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी ने सोमवार को जरीडीह प्रखंड के सभी पीडीएस डीलरो के साथ बैठक किया। इस दौरान बीडीओ ने संबंधित पीडीएस डीलरो को राशन कार्ड के लाभुको को केवाईसी करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान समय खाद्यान को डोर स्टेप डिलिवरी नहीं हो पाने के कारण समय पर लाभुको के बीच अनाज का वितरण नहीं होने की शिकायत पर मंथन किया गया। वहीं गांवों में इंटरनेट से परेशानी व जरीडीह प्रखंड के कुछ पीडीएस डीलरो का राशन कसमार प्रखंड के एफसीआई से भी विलंभ से उठाव पर बिंदुबार चर्चा की गयी। वही प्रशासन के आह्वान पर 17 अयोग्य लाभुको ने अपना- अपना राशन कार्ड स्वेच्छा से जमा किया। बीडीओ सीमा कुमारी ने कहा कि राशन वितरण को लेकर जो सभी समस्या आ रही है। उसे जल्द से जल्द समाधान कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।