Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsMeeting on Toilet Construction under Swachh Bharat Mission in Jaridih Block

शौचालय लाभुकों के चयन को लेकर मुखिया व जलसहियाओं ने की बैठक

शौचालय लाभुकों के चयन को लेकर मुखिया व जलसहियाओं ने की बैठकशौचालय लाभुकों के चयन को लेकर मुखिया व जलसहियाओं ने की बैठकशौचालय लाभुकों के चयन को लेकर मु

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 24 Feb 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
शौचालय लाभुकों के चयन को लेकर मुखिया व जलसहियाओं ने की बैठक

उपायुक्त के निर्देश पर जरीडीह प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जीवन मिशन के तहत शौचालय निर्माण को लेकर बीड़ीओ सीमा कुमारी के नेतृत्व में बैठक हुई। आयोजित बैठक में प्रखंड के मुखिया व जल सहिया आदि शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते बीडीओ सीमा कुमारी ने सभी मुखिया व जल सहियाओ को अपने-अपने पंचायत में शौचालय निर्माण हेतू छुटे हुए घरो को सर्वे कराकर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ- साथ लाभुको की सूची को जिला में अग्रसरित करके भेजा जायेगा।वही जैनामोड़ ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत जरीडीह प्रखंड से संबंधित आठ पंचायतो के बकाया जलकर राशी को उगाही करने का निर्देश भी जलसहिया व मुरिवया को दिया गया। मौके पर पीएचडी जेई आकाश वर्मा, मुखियाओ में तांतरी उतरी गिरेन्द्र मिश्रा, टांडबालीडीह के माना देवी, टांडमोहनपुर की उर्मिला कुमारी, बांधडीह उतरी की दीपिका देवी, गांगजोरी की अंजु देवी, चिलगड्डा के संतोष कुमार महतो सहित जल सहिया शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें