रैयत विस्थापित सहयोग समिति से सीसीएल प्रबंधन की वार्ता
बोकारो थर्मल में विस्थापित युवाओं की रोजगार संबंधी मांगों को लेकर एक बैठक हुई। सीसीएल के महाप्रबंधक संजय कुमार ने विस्थापित प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि आउटसोर्सिंग कंपनियों में उन्हें रोजगार...
बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। रैयत विस्थापित सहयोग समिति की मांगों को लेकर बुधवार को सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में महाप्रबंधक संजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई। विस्थापित प्रतिनिधियों के साथ आउटसोर्सिंग कम्पनी में विस्थापित बेरोजगार युवाओं को रोजगार से संबंधित संयुक्त मोर्चा द्वारा बीते जून को प्रेषित सूची के आधार पर रोजगार देने को लेकर यह बैठक की गई। महाप्रबंधक द्वारा विस्थापित प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि आउटसोर्सिंग कम्पनी में विस्थापितों को रोजगार मुहैया करना दायित्व है। इसके लिए आरए माइनिंग कम्पनी के मुख्य प्रबंधक से बात कर जनवरी माह में पुनः विस्थापित प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से प्रबंधन की ओर से मुख्य कार्मिक प्रबंधक, परियोजना पदाधिकारी स्वांग गोविन्दपुर व कार्मिक प्रबंधक स्वांग, गोविन्दपुर आरए माइनिंग की ओर से संतोष सिंह इंचार्ज कथारा कोलियरी, विस्थापितों की ओर से कुलदीप प्रजापति अध्यक्ष संयुक्त मोर्चा नरेश राम महतो सचिव रैयत विस्थापित सहयोग समिति विश्वनाथ महतो मुखिया गोविन्दपुर पंचायत ई, अमित घांसी पंचायत समिति सदस्य गोविन्दपुर बी, प्रफुल्ल ठाकुर, फलजीत महतो, भुनेश्वर सिंह, विनोद प्रजापति, भोला कुमार तुरी, योगेन्द्र ठाकुर आदि शामिल थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।