Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsMassive Protests by Trade Unions in Bokaro Demand Bonuses and Job Security

बोनस की मांग को लेकर ईडी वर्क्स बिल्डिंग के समक्ष मजदूरों ने किया प्रदर्शन

सेल प्रबंधन की हठधर्मिता के खिलाफ मजदूर 28 को करेंगे हड़ताल बोनस की मांग को लेकर ईडी वर्क्स बिल्डिंग के समक्ष मजदूरों ने किया प्रदर्शन बोनस की

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 27 Oct 2024 12:49 AM
share Share
Follow Us on
बोनस की मांग को लेकर ईडी वर्क्स बिल्डिंग के समक्ष मजदूरों ने किया प्रदर्शन

बोकारो, प्रतिनिधि। बोनस की मांग को लेकर इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस और बीएमएस के आह्वान पर ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा ने शनिवार को ईडी वर्क्स बिल्डिंग के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। हजारों मजदूरों ने सेल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। 28 अक्तूबर की हड़ताल को सफल करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इंटक के महामंत्री बीएन चौबे ने कहा कि एनजेसीएस की स्थापना से लेकर अबतक चली आ रही सर्वसम्मति से निर्णय लेने की परिपाटी सेल प्रबंधन खत्म कर नाशाही रवैया अपना रहा है। इसका जवाब पूरे सेल के मजदूर हड़ताल करके देंगे। सीटू के महामंत्री बीडी प्रसाद ने बीएसएल प्रबंधन से 39 महीने का एरियर की मांग की। एटक के महामंत्री रामश्रय प्रसाद सिंह ने बोनस के लिए बनाए गए भ्रामक फार्मूला को बदलने व अप्रैल 2020 से 28% पर्क्स और एक जनवरी 2022 से एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट देने की मांग की। एचएमएस के महामंत्री राजेंद्र सिंह ने ठेका मजदूरों के जॉब की सिक्योरिटी सुनिश्चित करने, एडब्लूए की राशि को बेसिक में समाहित करने व मेडिकल जांच के नाम पर छंटनी बंद करने की मांग की। इन सभी सवालों को लेकर मजदूर 28 अक्तूबर को हड़ताल में रहेंगे। प्रदर्शन सभा को इंटक के महामंत्री बीएन चौबे, सीटू के महामंत्री बीडी प्रसाद, एटक के महामंत्री रामश्रय प्रसाद सिंह, एचएमएस के महामंत्री राजेंद्र सिंह व बीएमएस के महामंत्री विनोद कुमार ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें