Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsMassive Crowd at Chas Ram Raja Puja Festival 7-Day Celebration of Lord Rama

चास के रामराजा पूजा के सातवें दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़

चास के रामराजा पूजा के सातवें दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़चास के रामराजा पूजा के सातवें दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़चास के रामराजा पूजा के सातवें दिन

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 20 Feb 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
चास के रामराजा पूजा के सातवें दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़

चास प्रतिनिधि। चास हरिमंदिर परिसर में सात दिवसीय रामराजा पूजा सह मेले के सातवे दिन बुधवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भगवान श्री राम की पूजा को लेकर मंदिर परिसर में अहले सुबह से शाम तक श्रद्धालु कतार में रहे। सातों दिन भगवान श्री राम, सीता, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघन, हनुमान सहित कई देवी देवताओं की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना हुई। भगवान श्री राम के सात दिनों की आयोजित पूजा में प्रत्येक पूजा की अलग-अलग मान्यता व कथा है। इस बाबत पूजा कमेटी के अध्यक्ष देबू पाल ने बताया कि हरिमंदिर परिसर में 78 वर्षों से लगातार मेला लग रहा है। पूजा के संबंध में बताया जाता है कि चास में अकाल की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। लोग अन्न के लिए मोहताज हो गये थे। आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। इसको लेकर पूर्वजों ने भगवान श्रीराम राजा पूजोत्सव शुरू किया था। इसके बाद से पूरे चास में खुशहाली रही है।

50 सीसीटीवी कैमरा से मेले की रही निगरानी:

मेला में सुरक्षा के दृष्टिकोण से संपूर्ण मेला परिसर में लगभग 50 सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रही। इसमें सफल संचालन सहित कार्यो को लेकर कमेटी अध्यक्ष ने समिति सदस्यों को सम्मानित किया। कहा कि सभी के सामुहिक प्रयास सहित सहयोग से पूजा सहित मेले का सफल आयोजन किया जा सका है। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को शोभा यात्रा के साथ मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें