Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsMandatory Parking Arrangements for Marriage Halls and Hotels in Chas

चास : मैरिज व बैंक्वेट हॉल पर पार्किंग व्यवस्था अनिवार्य, नहीं तो गिरेगा गाज

चास निगम क्षेत्र में विवाह मंडल, बैंक्वेट हॉल, लॉज और होटलों में पार्किंग व्यवस्था अनिवार्य होगी। सड़क पर पार्किंग नहीं मिलने पर संबंधित हॉल और होटलों को सील किया जाएगा। निगम प्रशासन ने नियमों का पालन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 21 Jan 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
चास : मैरिज व बैंक्वेट हॉल पर पार्किंग व्यवस्था अनिवार्य, नहीं तो गिरेगा गाज

चास। चास निगम क्षेत्र के मैरिज, बैंक्वेट हॉल, विवाह मंडल, लॉज, होटलों में पार्किंग व्यवस्था होना अनिवार्य होगा। सड़क पर शादी-विवाह सहित किसी भी प्रकार के आयोजन को लेकर वाहन पार्किंग मिलने पर संबंधित हॉल, होटल, विवाह मंडल को निगम प्रशासन सील करेगी। इसके अलावा निगम की इनके क्षेत्र में संचालन को लेकर लाईसेंस भी लेना होगा। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ नगर पालिका एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सील किया जाएगा। इस बाबत निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि क्षेत्र के विवाह भवन व धर्मशाला को चिन्हित करते हुए सूची मांगी गयी है। साथ ही निगम क्षेत्र में संचालित मैरिज हॉल, बैंक्वेट हॉल, धर्मशाला का लाईसेंस भी जांच किया जाएगा। 50 से अधिक मैरिज हॉल व धर्मशाला:

निगम क्षेत्र में 50 से अधिक मैरिज हॉल, बडे होटल व धर्मशाला है। शादी-विवाह सहित विभिन्न अनुष्ठान अब शुरू होने लगे है। लेकिन आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे लोगों के वाहनों के पार्किंग को लेकर होटल आदि की ओर से कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे यहां आयोजित कार्यक्रमों को लेकर मार्ग पर जाम की स्थिति बनती है। जिसमें स्थानीय के साथ मार्ग पर आवाजाही करते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। होटल, मैरिज हॉल में आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचे लोग सड़क व निगम फुटपाथ पर वाहनों का पार्किंग करने को विवश होते है।

पार्किंग व्यवस्था नहीं मिलने पर सील होगा मैरिज हॉल व होटल:

विवाह मंडल, होटल, धर्मशाला सहित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पार्किंग व्यवस्था नहीं मिलने पर संबंधित भवनों को निगम सील करेगी। लाईसेंस सहित गाईडलाईनों का पालन करने को लेकर निगम की ओर से लगातार नोटिस दिया जाता रहा। अब निगम प्रशासन की ओर से इसमें सख्ती होगी। निगम की इसमें सख्ती को लेकर संचालकों में हड़कंप मंच गया है। निगम प्रशासन ने इस ओर साफ हिदायत देते हुए नियमों का पालन करने की अपील किया है। इस बाबत निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि शहर में जाम की स्थिति से निपटने को लेकर कारणों पर काम किया जा रहा है। होटल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, मैरिज हॉल, धर्मशाला सहित अन्य में पार्किंग व्यवस्था होना चाहिए। बगैर पार्किंग व्यवस्था के संबंधित भवनों पर रोक होना चाहिए।

वर्जन:

सड़क और फुटपाथ पर पार्किंग से परेशानी होती है। संबंधित मार्ग पर इससे दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है। इस ओर मास्टर प्लान से काम किया जाएगा। सड़क और फुटपाथ पर वाहनों के पार्किंग पर रोक रहेगी।

संजीव कुमार, अपर नगर आयुक्त, चास नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें