Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsMakar Sankranti Festival Celebrated at Mahadevgarh Temple in Chandrapura

महादेवगाढ़ा, भंडारदह व खेलाय चंडी मेला में जुटे ग्रामीण

चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो पूर्वी पंचायत में मकर संक्रांति के अवसर पर जमुनिया नदी किनारे महादेवगाढ़ा शिव मंदिर में मेला लगा। हजारों ग्रामीणों ने पवित्र स्नान कर पूजा अर्चना की और विभिन्न सामानों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 16 Jan 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on

चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के अवसर पर चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो पूर्वी पंचायत अंतर्गत जमुनिया नदी किनारे महादेवगाढ़ा शिव मंदिर में बुधवार को मेला लगा। इसमें न सिर्फ तेलो बल्कि चड़री, तरंगा, तारानारी, जुनौरी, परसबनी, पपलो व गोमो क्षेत्र के गांवों के हजारों ग्रामीणों ने भाग लिया। सुबह ग्रामीणों ने जमुनिया नदी में पवित्र स्नान कर महादेवगाढ़ा मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए ब्राह्मणों को दान दिया। दोपहर से यहां का ग्रामीण मेला शुरू हुआ जो देर शाम तक चला। मेले में कई तरह के सामान भी थे जिसकी खरीदारी ग्रामीणों ने की। महादेवगाढ़ा मंदिर कमेटी, मेला कमेटी के सदस्य और पंचायत प्रतिनिधि सक्रिय रहे। वहीं चंद्रपुरा के राजाबेड़ा के निकट दामोदर नदी में भंडारदह के पास संक्रांति मेला लगा। दुगदा स्टेशन के निकट शिव मंदिर प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेलाय चंडी मेला का आयोजन किया गया। इसमें चंदुआडीह, दुगदा बस्ती, परसाटांड़, करमाटांड़, सिजुआ, दामोदा, बांधडीह व कुरुम्बा सहित आसपास के कई गांवों के ग्रामीणों ने भाग लिया। महिला श्रद्धालुओं ने बगल के तालाब से मिट्टी फेंकनें की परंपरा को निभाया। आमजनों की धारणा है कि मिट्टी फेंकने से सारे कष्ट दूर होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें