Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsMajor Irregularities and Scandal in Dr B R Ambedkar Advanced Village Scheme in Chas

बिजुलिया में उन्नत योजना के तहत हुई कार्यो में भारी गड़बड़ी की शिकायत

बिजुलिया में उन्नत योजना के तहत हुई कार्यो में भारी गड़बड़ी की शिकायतबिजुलिया में उन्नत योजना के तहत हुई कार्यो में भारी गड़बड़ी की शिकायतबिजुलिया में उन्

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 25 Dec 2024 01:18 AM
share Share
Follow Us on

चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के बिजुलिया पंचायत सिंदूरपेटी गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर में उन्नत योजना के तहत लगभग 40 लाख रुपये के कार्यो में भारी अनियमितता और घोटाला प्रकाश में आया है। इसको लेकर पंचायत के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। मामले को पंचायत के मुखिया बासूदेव रजवार ने बोकारो डीसी सहित बीडीओ को पत्र देते हुए इसमें जांच के साथ कार्रवाई की मांग किया है। गमीण योजना में गड़बड़ी और घोटाला को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी में है। ग्रामीणों ने बताया कि इसमें सड़क, लाईट, जल मीनार पर खर्च होना था। लेकिन प्राक्कलन के विपरीत कार्यो पर खर्च करते हुए योजना को पूरा कर दिया गया है। जिससे पंचायत के ग्रामीणों को संबंधित योजना से लाभ नहीं मिलने की शिकायत है। इस बाबत पंचायत के मुखिया बासूदेव रजवार ने कहा कि बोकारो डीसी, बीडीओ को ज्ञापन देते हुए इसमें जांच की मांग किया गया है। जल मीनार, शेड़, सड़क सहित लाईट में विभाग के अभियंता सहित संवेदक के मिलीभगत से लूट हुई है। उन्होंने कहा कि डा. भीम राव अंबेडकर उन्नत ग्राम योजना सरकार की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है। इसमें लापरवाही सहित घोटाला किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा।

पेयजल जुगाड़ को लेकर परेशान ग्रामीण

बिजुलिया पंचायत के सिंदूरपेट्टी गांव में करीब 40 लाख रूपया जल मीनार, सड़क सहित अन्य कार्यो पर खर्च होने के बाद भी ग्रामीणों को पानी नहीं मिलने की शिकायत है। जिसको लेकर पंचायत के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। जल संकट को लेकर पंचायत के विभिन्न गांव दूर दराज से पानी ढ़ोने को अब भी विवश है। जबकि जल मीनार से निवासियों को स्वच्छ और नियमित पानी मिलने की बात कही गई थी। लेकिन योजना पूरा होने के बाद योजना से ग्रामीण लाभांवित होने के जगह मुश्किलों में पड़ गए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें