Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोLockdown 2: Books will be available in schools of Bokaro from April 27 why had to do this

लॉकडाउन 2 : 27 अप्रैल से बोकारो के स्कूलों में ही मिलेंगी किताबें, जाने क्यों ऐसा करना पड़ा

जिले के छात्र-छात्राओं को स्कूलों में भी किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत शहर के सभी स्कूलों में सोमवार से स्टॉल लगाए जाएंगे। जहां अभिभावक बच्चों के साथ किताबें खरीद...

rupesh संवाददाता, बोकारो Sat, 25 April 2020 05:17 PM
share Share

जिले के छात्र-छात्राओं को स्कूलों में भी किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत शहर के सभी स्कूलों में सोमवार से स्टॉल लगाए जाएंगे। जहां अभिभावक बच्चों के साथ किताबें खरीद सकेंगे। 

इस बाबत शुक्रवार को चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह ने डीपीएस बोकारो स्कूल के सभागार में निजी स्कूलों के प्राचार्यों व किताब दुकानदारों के साथ बैठक की। चास एसडीओ ने कहा  कि लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्कूल प्रबंधन व किताब दुकानदार बच्चों व अभिभावकों के बीच पुस्तकें उपलब्ध कराएंगे। 

बच्चों का आईकार्ड लेकर पहुंच सकते स्कूल : एसडीओ ने कहा कि संभव हो तो बच्चों का आईकार्ड लेकर अभिभावक किताब दुकान और  स्कूल परिसर में किताब खरीदें। इसकी व्यवस्था स्कूल प्रबंधन की ओर से की जानी चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जाने पर स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों में बैरिकेडिंग लगाकर 3-3 फीट की दूरी पर अभिभावकों को खड़ा कर पुस्तक वितरण किया जाए। 

तैयार कर लें पुस्तकों का बंडल : अनुमंडल पदाधिकारी ने किताब दुकानदारों से कहा कि किताब दुकानदार सभी कक्षाओं के किताबों का एक साथ बंडल (कक्षा की सभी पुस्तकें) तैयार कर पुस्तक वितरण का कार्य करें। ताकि किताब दुकान के काउंटर पर अनावश्यक भीड़ न लगे। अभिभावकों के बीच किताब वितरण की सभी व्यवस्था अपने किताब दुकानों में करें। बैठक में निजी स्कूलों के प्राचार्य और पुस्तक विक्रेता उपस्थित थे।  

एकल खिड़की से ले सकेंगे किताब : एसडीओ ने कहा कि अभिभावक या छात्र एकल खिड़की के माध्यम से किताब ले सकेंगे। एक गेट से प्रवेश करेंगे और  एग्जिट द्वार से बाहर निकलेंगे। स्कूल प्रबंधन को एसडीओ ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कम से कम संख्या में बच्चों व अभिभावकों को किताब वितरण के लिए स्कूल परिसर बुलाएं। संभव  हो तो बच्चे व अभिभावक स्कूल परिसर में पैदल पहुंचने की पहल करें। ताकि इससे सोशल डिस्टेंसिंग बना रहे। स्कूल प्रबंधन योजना बनाकर किताब वितरण के लिए स्थलों को चिह्नित कर वहां बैरिकेडिंग की सुविधा सुनिश्चित कराने के साथ-साथ किस तारीख को किस कक्षा के बच्चों को सेक्शनवार कितनी संख्या में किताब वितरण करना है। इसका रोस्टर बनाकर बच्चों व अभिभावकों के व्हाट्सएप ग्रुप में पहले ही भेजने की पहल करें।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें