चास अंचल में 25 सौ से अधिक रद्द आवेदनों पर जांच की मांग
चास अंचल क्षेत्र में 25 सौ से अधिक आवेदनों को रद्द करने के कारण स्थानीय लोग नाराज हैं। आवेदन रद्द होने के बावजूद पात्रता होने का मामला सामने आया है। इंडियन पीपुल्स पार्टी के अरविंद कर्ण ने आंदोलन की...
चास। चास अंचल क्षेत्र में करीब 25 सौ से अधिक आवेदनों को रद्द कर देने को लेकर स्थानीय में भारी आक्रोश है। अहर्ता होते हुए भी आवेदनों को रद्द करने का लगातार मामला प्रकाश में आ रहा है। शुद्ध पत्र निर्गत होने के बाद आमजनों को परेशान करने को लेकर रसीद लॉक सहित अन्य कारणों से परेशान होना पड़ रहा है। इसको लेकर इंडियन पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद कुमार कर्ण ने आंदोलन पर उतरने की चेतावनी दिया। सोमवार को प्रेस बयान जारी करते हुए इंडियन पीपुल्स पार्टी के अरविंद कर्ण ने कहा कि जैसे तैसे आवेदनों को रद्द कर दिया गया है। इससे रैयतों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बोकारो डीसी को मामलें पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की जरूरत है। शुद्ध पत्र निर्गत होने के बाद ऑनलाईन रसीद कटने के आप्शन पर लॉक होने से रैयतों को बिचौलियों का सहारा लेने के विवश होना पड़ रहा है। 5 जनवरी से अंचल कार्यालय के समीप अंचल की लचर व्यवस्था को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।