Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsLocal Leader Offers Support to Family After Man Dies in Visakhapatnam Hospital
विशाखापत्तनम् में भलमारा के ग्रामीण की मौत
नावाडीह के भलमारा पंचायत में सारुबेड़ा गंझू टोला के जगरनाथ गंझू की विशाखापत्तनम् के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। आजसू नेता दुर्योधन महतो ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और आर्थिक सहयोग...
Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 28 Aug 2024 11:57 PM
नावाडीह। स्थानीय प्रखंड के भलमारा पंचायत अंतर्गत सारुबेड़ा गंझू टोला निवासी बिता गंझू के पुत्र जगरनाथ गंझू (30 वर्ष) के विशाखापत्तनम् में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बीते सोमवार को मौत हो गई। निधन की जानकारी पाकर आजसू नेता दुर्योधन महतो अपने समर्थकों के मृतक के घर जाकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया और आर्थिक सहयोग भी किया। केंद्रीय सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि सुरेश महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष विजय महतो, भाजपा नेता महेन्द्र गंझू, इंदर महतो, निरंजन महतो, दीपक महतो, प्रभू महतो आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।