Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsLions Club Celebrates 35th Charter Night in Bokaro Thermal with New Members and Honors

सांस्कृतिक व सेवा कार्यों से परिपूर्ण है लायंस क्लब: बाजपेई

बोकारो थर्मल में लायंस क्लब का 35वां चार्टर नाइट आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन सीमा बाजपेई ने ध्वज वंदना के बाद विश्व शांति के लिए मौन धारण किया। नए सदस्यों का स्वागत किया गया और सुशील कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 7 Jan 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on

बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। बोकारो थर्मल स्थित त्रिजल नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लायंस क्लब ने अपना 35वां चार्टर नाइट का आयोजन किया। मुख्य अतिथि एमजेएफ लायंन सीमा बाजपेई जमशेदपुर से पहुंची थी। ध्वज वंदना के बाद विश्व शांति के लिए मौन धारण किया गया। इसके बाद द्वीप प्रज्ज्वलित हुआ। लायंन शुभम बाजपेई ने दो नये सदस्यों खिरोधर महतो व रत्नेश शर्मा को सदस्यता ग्रहण कराई। वहीं सुशील कुमार सिंह को दुबारा क्लब का अध्यक्ष बनाया गया। एमजेएफ लायंन सीमा ने कहा कि सांस्कृतिक एवं सेवा कार्यों से परिपूर्ण यदि कोई क्लब है तो वह है लायंस क्लब। लायंस क्लब पूरे विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था है। लायंस क्लब हमेशा सेवा भावना से जुड़कर विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनायी है, और निरंतर आगे भी चलता रहेगा। कहा कि लायंस क्लब में युवाओं को जोड़े और समाजसेवा में अग्रिम भूमिका निभाने की मौका दें। क्लब सचिव सुनील यादव ने पिछले वर्ष क्लब द्वारा किए गए कार्यों को रखा। क्लब में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। आजीवन सदस्य जोगेंद्र गिरि सहित एसडी सिंह, बिनोद भाटिया, कोषाध्यक्ष धरम सिंह, संजय पासवान, प्रकाश ठक्कर, जितेंद्र सिंह, एनपी सिन्हा, भुवनेश्वर साव, पीपी श्रीवास्तव, सुनील सिंह, किरण देवी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें