Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsLaxman Memorial Football Tournament Kicks Off in Bokaro Thermal

बोकारो थर्मल को हरा पेटरवार पुटकाडीह फाइनल में

बोकारो थर्मल में यूथ क्लब द्वारा लक्ष्मण मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। उद्घाटन मैच पेटरवार पुटकाडीह क्लब और बोकारो थर्मल क्लब के बीच हुआ, जिसमें पेटरवार पुटकाडीह ने 1-0 से जीत हासिल की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 28 Dec 2024 01:13 AM
share Share
Follow Us on

बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। यूथ क्लब की ओर से शुक्रवार को बोकारो थर्मल स्वामी विवेकानंद मैदान में तीन दिवसीय लक्ष्मण मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता की शुरूआत बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पूर्व खिलाड़ी स्व लक्ष्मण सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। पेटरवार पुटकाडीह क्लब एवं बोकारो थर्मल क्लब के खिलाड़ियों के बीच उद्घाटन मैच हुआ। पेटरवार पुटकाडीह क्लब ने 1-0 से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल 29 दिसम्बर को खेला जाएगा। भाजपा नेता श्रवण सिंह ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस फुटबाल प्रतियोगिता में कुल आठ टीम भाग ले रहे हैं। खेल का मुख्य आकर्षण केंद्र स्टेट खिलाड़ी ऋतुराज विद्यार्थी रहे। यूथ क्लब के अध्यक्ष विजय सिंह, सचिव ए कार्तिक (डब्बू), कोषाध्यक्ष भोला तुरी, सदस्य अनिल तुरी, नीरज कुमार, जसपाल सिंह, चंदन यादव, राजाबाबू, पिंटू सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें