Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsLand Dispute Resolution Camp Held in Gomia Farmers Seek Assistance

जमीन से संबंधित मामलों का किया गया निष्पादन

गोमिया अंचल में बुधवार को भूमि से संबंधित मामलों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। अंचलाधिकारी आफताब आलम ने बताया कि इस शिविर में किसानों और ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। 20 दाखिल खारिज और 34 ऑनलाइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 20 Feb 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
जमीन से संबंधित मामलों का किया गया निष्पादन

गोमिया। गोमिया अंचल द्वारा अंचल के स्वांग दक्षिणी, होसिर व पचम़ो पंचायत के लिए पचमो में बुधवार को शिविर लगाकर दाखिल खारिज सहित भूमि से संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया। अंचलाधिकारी आफताब आलम ने बताया की शिविर लगने से काफी संख्या में किसान और ग्रामीण जुटे थे जिन्होंने अपनी समस्याओं को रखा और आवेदन देकर निष्पादन करने का आग्रह किया। कहा कि जांच कर्मचारियों के द्वारा जांच पड़ताल कर 20 दाखिल खारिज के लिए आवेदन प्राप्त किए गए। वहीं 34 ऑनलाइन आवेद .विभिन्न विषयों में प्राप्त किए गए 14 लगान से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए। मिले आवेदन पर विभाग के संबंधित कर्मचारियों के द्वारा त्वरित जांच पड़ताल कर समस्याओं का समाधान करने की बात कही। ग्रामीणों से कहा कि जब भी किसी भूमि से संबंधित कोई शिकायत हो तो कार्यालय में आकर संबंधित कर्मचारियों के पास आवेदन करें निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। कहा कि अंचल के द्वारा पूरा प्रयास रहेगा कि जो भी भूमि से संबंधित कार्य हैं त्वरित निष्पादन हो। अंचल के कर्मचारी सोनू कुमार के अलावा अंचल निरीक्षक व पंचायत के मुखिया सहित अन्य कई ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें