कुशवाहा का परिवार मिलन समारोह सह वनभोज
जैनामोड़ में कुशवाहा विकास मंच द्वारा कुशवाहा भवन में एक परिवार मिलन समारोह और वनभोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं, पुरुषों और युवाओं ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। पंचायत के...
जैनामोड़। कुशवाहा विकास मंच के तत्वावधान में जैना पूर्नवासित क्षेत्र स्थित कुशवाहा भवन में कुशवाहा के परिवार मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन रविवार को किया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने मंच के द्वारा आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में महिला पुरुष युवक युवतियां सम्मिलित होकर अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन किया । बतौर मुख्य अतिथि पंचायत के मुखिया आनंद महतो ने सभी विजेता उपविजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसा कार्यक्रम सामाजिक स्तर पर आयोजित होने से एक दूसरे के प्रति आपसी सद्भावना एवं भाईचारा को बल मिलता है। मौके पर सुरेश महतो, महादेव महतो, अशोक महतो, अंबुज महतो, भोला महतो, पारस महतो, ठाकुर देव महतो, मिथलेश महतो, मनोज महतो, महेंद्र महतो आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।