Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsKunal Gautam Secures 21st Rank in UPSC CDS 2024 Aims to Serve as Indian Army Officer

एमजीएम के पूर्व छात्र कुणाल गौतम ने सीडीएस की परीक्षा में मारी बाजी

चित्र परिचय:6: एमजीएम के पूर्व छात्र कुणाल गौतम।एमजीएम के पूर्व छात्र कुणाल गौतम ने सीडीएस की परीक्षा में मारी बाजीएमजीएम के पूर्व छात्र कुणाल गौतम ने

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 8 Jan 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on

बोकारो प्रतिनिधि। एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल के पूर्व छात्र कुणाल गौतम ने संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी की ओर से आयोजित कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस 2024 की परीक्षा में बाजी मारी। इस परीक्षा में उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर 21 वां स्थान प्राप्त हुआ। वह चेन्नई स्थित भारतीय सेना के केंद्र में प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं। यह जानकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर डा.जोशी वर्गीस ने दी। उन्होंने कहा स्कूल के सत्र 2018 के छात्र कुणाल गौतम की भारतीय सेना में अधिकारी बनने की इच्छा थी। उन्होंने लक्ष्य साध कर कठिन परिश्रम किया। शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में सफलता की राह पर कदम आगे बढ़ाया। कड़ी मेहनत व लगन से इन्होंने इस परीक्षा में सफलता का परचम लहराया। चेन्नई में प्रशिक्षण हासिल करने के पश्चात व भारतीय सेना में अधिकारी के पद पर सेवा प्रदान करेंगे। कहा कि विद्यालय में शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार किया जा रहा है। विद्यार्थी विविध प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल कर रहे हैं। प्रधानाध्यापक फादर डा.जोशी वर्गीस ने कुणाल गौतम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें