Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsKrishna Sudarshan Central School Introduces AI Education Curriculum

केएससीएस में एआई पैनल बोर्ड द्वारा पढ़ाई शुरू

जरीडीह बाजार के कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में शनिवार से एआई पैनल बोर्ड के द्वारा पढ़ाई शुरू की गई। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सीबीएसई ने कक्षा पांच से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कोडिंग की पढ़ाई शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 13 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
केएससीएस में एआई पैनल बोर्ड द्वारा पढ़ाई शुरू

जरीडीह बाजार। कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल गांधीनगर में एआई पैनल बोर्ड के द्वारा शनिवार से पढ़ाई शुरू हुई। गोष्टी के माध्यम से अभिभावकों को आधुनिकतम शिक्षा पद्धति की जानकारी दी गई। वस्तुतः नये शिक्षा नीति के तहत सीबीएसई ने कक्षा पांच से ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, कोडिंग आदि की पढ़ाई से परिचित कराने एवं बच्चों को इस आधुनिकतम शिक्षा पद्धति से अवगत कराने की आवश्यकता जताई है। फलस्वरूप केएससीएस के चेयरमैन बीके सुदर्शन ने विद्यालय को एआई पैनल बोर्ड उपलब्ध कराकर अविलंब बच्चों को इसी सेशन से पढ़ाई शुरू करवा दिया है। अभिभावकों को इसकी जानकारी प्राचार्य विवेकानंद पाण्डेय ने खुद उदाहरण के साथ दी। निदेशक डॉ एसके सिंह ने अभिभावकों को बताया कि यहां संस्कार संस्कृति के साथ साथ आधुनिक परिवेश की शिक्षा दी जा रही है। नरेंद्र प्रताप सिंह, बनवारी रवानी, शहजाद अली, निशा कुमारी व चंडी चरण ने विशेष भूमिका अदा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें