पढ़ाई के साथ खेल में भी रूचि रखनी चाहिए: जयमंगल
खेतको के कर्बला मैदान में केपीएल सत्र 2 का फाइनल हुआ, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 149 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स ने 135 रन बनाए और 13 रनों से हार गई। मैन ऑफ द मैच...
खेतको। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत खेतको कर्बला मैदान में रविवार को केपीएल सेशन 2 फाइनल में क्रिकेट मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 149 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि जवाबी पारी खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 135 रन पहुंच कर 13 रनों से हार गई। मैन ऑफ द मैच ताबिश बने। मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि आप लोग जमीन ग्राउंड चिह्नित कर बताएं, विश्वास दिलाता हूं कि मैं ग्राउंड को बनवाने का काम करूंगा। हर साल इस खेल को कराएं ताकि यहां के बच्चे पढ़ाई के साथ खेल में भी रुचि रखें। संचालन मो इमरान ने किया और अंपायर की भूमिका शाहरूख और जाहिद ने निभाई। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शब्बीर अंसारी, खेतको मुखिया अनवरी खातून, गुलाम मुस्तफा, परवेज अख्तर, शाह मोहम्मद, जियाउल, मकदुम आलम, गुलाम ख्वाजा, जाकिर अंसारी, मंजूर आलम आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।