Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोKovid 19: Quarantine-free three relatives of the infected

कोविड 19 : संक्रमित के तीन रिश्तेदार क्वारंटाइन मुक्त

हजारीबाग जिला अन्तर्गत विष्णुगढ़ प्रखंड के कोरोना संक्रमित के तीन रिश्तेदारों को 17 दिन बाद क्वारंटाइन मुक्त किया गया। गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित तिलैया रोड निवासी अपने साढू के साथ बीते 29 मार्च...

rupesh प्रतिनिधि, गोमिया Wed, 22 April 2020 05:11 PM
share Share
Follow Us on

हजारीबाग जिला अन्तर्गत विष्णुगढ़ प्रखंड के कोरोना संक्रमित के तीन रिश्तेदारों को 17 दिन बाद क्वारंटाइन मुक्त किया गया। गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित तिलैया रोड निवासी अपने साढू के साथ बीते 29 मार्च को आसनसोल से घर लौटे थे। लेकिन उनके साढू की तबीयत खराब होने के कारण उसे हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां जांच के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर ही ललपनिया के रिश्तेदार को बोकारो जिला प्रशासन ने 3 अप्रैल को पत्नी और एक बेटा सहित क्वारंटाइन में रखा था। इस संबंध में गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ हेलन बारला ने बताया कि तीनों में कोरोना की जांच निगेटिव आया है, लिहाजा क्वारंटाइन से मुक्त किया जा रहा है।

हॉट स्पॉट साडम में 12वें दिन भी तालाबंदी स्थिति : हॉट स्पॉट बने साड़म में लगातार 12वें दिन मंगलवार को भी पूरी तरह से तालाबंदी रही। सड़के सुनसान रहे, गांवों में सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस की गाड़ियां साडम के सड़कों पर पेट्रोलिंग करते हुए नजर आई। प्रशासन के द्वारा प्रचार वाहन से भी लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए अपने घरों में रहने की हिदायत देते हुए कोरोना से बचाव को लेकर उपाय बताए जा रहे थे। वहीं साड़म क्षेत्र के लोगों में कोरोना का भय इस कदर समा गया है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में पूरी तरह से कैद हो गए हैं। क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग, सभी को अब यह समझ में आ गया है कि कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करते हुए प्रशासन के द्वारा बताए गए प्रत्येक निर्देशों पर अमल करना है।

साडम के कोरोना पॉजिटिव को बीजीएच भेजा गया:  साडम में बीते सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मिले बुजुर्ग को आईईएल में बने क्वारंटाइन सेटर से बीजीएच के आइसोलेशन वार्ड भेज दिया गया। यह व्यक्ति बीते 13 अप्रैल से क्वारंटाइन सेंटर में था। यह व्यक्ति भी साडम चटनियाबागी का ही रहने वाला है और 8 अप्रैल को कोरोना से मृत बुजुर्ग का छोटा भाई है। साडम के चटनियाबागी में अब तक पांच व्यक्तियों में कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। और सभी एक ही परिवार के हैं। दरअसल साडम के चटनियाबागी के एक व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हो गई थी। इसके बाद 9 अप्रैल को 23 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया था। 13 अप्रैल को जांच में मृतक का भाई और भतीजा में पॉजीटिव पाया गया। भतीजा के ट्रेवेल हिस्ट्री के आधार पर 19 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया। जिसमें सोमवार को एक और व्यक्ति में पॉजिटिव पाया गया। कोरोना पॉजिटिव पाये गए व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्य पहले से ही क्वारंटाइन में रखे गए हैं। साडम के चटनियाबागी में अब तक कोरोना पॉजीटिव के पांच मरीज मिलने से आसपास दहशत का माहौल है।

आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी जारी : प्रभावित क्षेत्र के लोगों को खाने पीने की कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन के द्वारा क्षेत्र के कुछ दुकानों को चयनित कर वॉलेंटियर के माध्यम से लोगों के घरों तक आवश्यक वस्तुओं की होम डिलिवरी कराई जा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से भी दो वक्त का भोजन भी मुहैया कराया जा रहा है। गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से लोगों को बाहर निकलने में सख्त मनाही है।

वाराणसी से लौटे अंगवाली के चार लोग होम क्वारंटाइन : गोमिया प्रखंड के साडम के कोरोना संक्रमित संग वाराणसी से ट्रक से लौटने वाले 49 व्यक्तियों में शामिल पेटरवार प्रखंड के अंगवाली दक्षिणी के झोपरटांड़ के रहनेवाले 4 व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग हो गई है। हालांकि सभी स्वस्थ मिले परंतु एहतियातन 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार की टीम सोमवार की देर शाम ही यहां पहुंची थी। प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ अलबेल केरकट्टा ने कहा कि इनके स्वास्थ्य की निगरानी की जाती रहेगी। साडम के चटनियाबागी निवासी कोरोना संक्रमित परिवार का एक सदस्य बीते 29 मार्च को वाराणसी से लौटा था। वहां से आने के बाद सैम्पल जांच रिपोर्ट में उसमें कोरोना पाजिटिव की पुष्टि हुई थी। इसके बाद जब उससे जुड़े लोगों के बारे में पता लगाया जाने लगा तो यह बात सामने आई की उसके साथ ट्रक में अन्य 49 लोग भी पहुंचे थे, जो सभी बेरमो क्षेत्र के ही अलग-अलग जगहों से थे। उसमें 35 लोगों की स्वास्थ्य जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में उसी समय हो गई थी।
  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें