Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsKojagari Lakshmi Puja Celebrated with Joy in ChandanKiyari Block

चंदनकियारी में धूमधाम से मनाई गई कोजागोरी लक्खी पूजा

चंदनकियारी में धूमधाम से मनाई गई कोजागोरी लक्खी पूजाचंदनकियारी में धूमधाम से मनाई गई कोजागोरी लक्खी पूजाचंदनकियारी में धूमधाम से मनाई गई कोजागोरी लक्ख

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 17 Oct 2024 01:10 AM
share Share
Follow Us on

चंदनकियारी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को कोजगोरी लख्खी पूजा धूम धाम से मनाई गई। प्रखंड मुख्यालय के ओझा टोला एवम नीचे बाजार स्थित सुवर्ण बनिक समिति ओर से बुधवार को धूमधाम से कोजागरी लक्खी पूजा का आयोजन किया गया।आश्विन मास की पूर्णिमा तिथि को यह पूजा करने का विधान है। मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और उनकी कृपा बनी रहती है। ओझा परिवार और सुवर्णबनिक समिति के हर परिवार ने अपने घर में धन की देवी लक्ष्मी की पूजा पूरी श्रद्धा व भक्तिभाव से की।बुधवार शाम मंदिरों के साथ-साथ घरों में भी पूजा शुरू हो गई। मान्यताओं के अनुसार इस दिन धन की देवी लक्ष्मी घरों में प्रवेश करती हैं। घर-घर में आकर्षक अल्पना के साथ देवी लक्ष्मी के पैरों की छाप बनाने की परंपरा रही है। लोगो ने भजन-कीर्तन के साथ लक्ष्मी के घर आने का आह्वान किया गया। इसके अलावे प्रखंड के बड़ाजोर, मोहनपुर, घोड़ागढ़ा, रंगमटिया, सिमुलिया समेत आसपास के गांवों में भी धूमधाम से धन की देवी लक्खी पूजा की गई।इस अवसर पर कई जगहों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें