Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsKoderma Defeats Pakur by 138 Runs in JSCA U-23 Cricket Tournament

कोडरमा ने पाकुड़ को 138 रनों से किया पराजित

बोकारो में जेएससीए अंतर जिला अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट में कोडरमा ने पाकुड़ को 138 रन से हराया। कोडरमा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए, जिसमें रोहित भारती ने 59 रन बनाए। पाकुड़ की टीम 21.2 ओवर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 24 Feb 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
कोडरमा ने पाकुड़ को 138 रनों से किया पराजित

बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित जेएससीए अंतर जिला अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में कोडरमा की टीम ने पाकुड़ की टीम को 138 रनों से पराजित किया। सेक्टर 4 स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोडरमा की टीम ने 46.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 183 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से रोहित भारती ने 59, नीरज यादव ने 43 व रजनीश कुमारने ने 35 रन बनाए। गेंदबाजी में पाकुड़ की ओर से तुषार घोष ने 29 रन देकर पांच विकेट लिए। जवाबी पारी खेल हुए पाकुड़ की टीम 21.2 ओवर में 45 रनों पर सिमट गई । टीम की ओर से सर्वाधिक 12 रन ऋषिकांत राय‌ ने बनाए। गेंदबाजी में कोडरमा की ओर से विकास कुमार यादव ने 9 रन देकर चार विकेट लिए। जबकि निरंजन कुमार व कुमार हेमंत को दो-दो सफलता मिली। मैच में शानदार अर्द्धशतक के लिए कोडरमा के रोहित भारती को प्लेयर ऑफ द मैच का कैश मनी अवार्ड जेएससीए के आजीवन सदस्य सह बीडीसीए तदर्थ समिति के सदस्य राजेश रंजन ने दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें