Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsJP Nadda s Election Rally in Kasmar BJP Leaders Inspect Venue

कसमार में जेपी नड्डा की चुनावी सभा को लेकर तैयारी पूरी

कसमार में जेपी नड्डा की चुनावी सभा को लेकर तैयारी पूरीकसमार में जेपी नड्डा की चुनावी सभा को लेकर तैयारी पूरीकसमार में जेपी नड्डा की चुनावी सभा को लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 16 Nov 2024 10:02 PM
share Share
Follow Us on

कसमार, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की चुनावी सभा रविवार को कसमार प्रखंड के मंजुरा स्थित सपाहीटांड़ मैदान में होगी। कार्यक्रम को लेकर भाजपा एवं आजसू पार्टी की ओर से शनिवार को विधानसभा संयोजक लक्ष्मण नायक एवं स्थानीय जिप सदस्य अमरदीप महाराज समेत अन्य दर्जनों पार्टी नेताओं ने कार्यक्रम स्थल एवं हैलीपेड स्थल का जायजा लिया। इसके अलावा कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शनिवार को कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम सभा स्थल से लेकर अन्य सभी प्रकार की विधि व्यवस्था की जानकारी ली। विधानसभा संयोजक लक्ष्मण नायक ने बताया कि उक्त कार्यक्रम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गोमिया विधानसभा प्रत्याशी डॉ. लंबोदर महतो के अलावा एनडीए गठबंधन के राज्यस्तरीय व जिलास्तरीय नेता भी शामिल रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें