मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदिवासी मूलवासी के विकास को लेकर है कृत संकल्पित : मंटू यादव
¨चित्र परिचय 14 बोदरोटांड में बैठक करते जेएमएम नेता मंटू यादव व अन्य। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदिवासी मूलवासी के विकास को लेकर है कृत संकल्पित : मंटू
मंगलवार को बोकारो विस्थापित उत्तरी क्षेत्र बोदरोटांड़ में झामुमो महानगर समिति ने बैठक की। झामूमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार झारखंड के मूलवासी आदिवासी एवं राज्य के विकास को लेकर योजनाएं बना रही है। फिलहाल हर जिले के प्रखंड पंचायतों में आपकी सरकार,आपकी योजना ,आपके द्वार कार्यक्रम चलाकर राज्य प्रायोजित जनकल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को आच्छादित करने का काम किया जा रहा हैं। 18 वर्षो तक राज्य में भाजपा की सरकार रही। परंतु विकास से उपेक्षित झारखंड वासियों का जो विकास होना था वह नहीं हो सका। अब जब विकास की पहिया चलने लगी है तो भाजपा के आंखों की किरकिरी होने लगी है। इसी का नतीजा था कि केंद्र की भाजपा सरकार सरकारी जांच एजेंसियों को लगाकर बेवजह हेमंत सरकार को गिराने का काम किया। फिर भी उनका मंशा सफल नहीं हो सका। आगामी विस चुनाव में झारखंड से भाजपा का सफाया तय है । बैठक में ज्योति लाल सोरेन,उदय गोस्वामी, लालमोहन हेंब्रम,अर्जुन महतो, माहेश्वर। मौके पर टुडू, विनोद महतो, बीरबल हसदा, बीरबल मरांडी, महेश टुडू, संतोष मांझी, सुरेश सोरेन, सनोज सोरेन, राज कुमार सोरेन, सोहन मुर्मू, विजय कुमार, महिला नेत्री एकता देवी, पांवती देवी, आनंद कुमार, लालचंद सोरेन आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।