Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsJMM Candidate Umakant Rajak Seeks Blessings from Voters in ChandanKiyari

महागठबंधन प्रत्याशी उमाकांत रजक ने जनसंपर्क अभियान चलाकर आशीर्वाद मांगा

चित्र परिचय,चंदनकियारी एक:जनसंपर्क अभियान में महगठबंधन प्रत्याशी उमाकांत रजकद ही असली ताकत है । जनता की ताकत से ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 6 Nov 2024 12:06 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक ने सोमवार को चंदनकियारी विधान सभा के उसरडीह,बेलुजा,डुमरदाहा,पाठकडीह,बिजुलिया,टुघरी,डाबका ,सीधाबाद समेत कई गांवों जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता से आशीर्वाद मांगा । कहा कि जनता की आशीर्वाद ही असली ताकत है । जनता की ताकत से ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चंदनकियारी के साथ पूरे राज्य की सतत विकास की परिकल्पना को ओर तेजी से बढाना है । कहा हेमंत सोरेन आदिवासी मूलवासी भाई बहनों के अस्तित्व और पहचान के लिए लड रहे है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना, कृषि लोन माफी, बिजली बिल माफी, अबुआ आवास योजना, निजी क्षेत्र में स्थानीय को 75 प्रतिशत आरक्षण जैसे कार्यों से सीएम हेमंत सोरेन के प्रति जनमानस का विश्वास बढ़ा है। इन योजनाओं को धरातल में देख विपक्षों का होश उड़ गए है । पहले तो मंईयां सम्मान को रोकने के लिए ऐनकेन प्रकरण चलाया गया जब सफल नही हो पाया तो अब हवाबाजी में उतर गया । कहा समाज और घर परिवार को तोडने की साजिस करने वाली विपक्ष को जनता आनेवाला चुनाव में जड से उखाड फेकेंगी । कहा कि हेमंत सोरेन का पुनः सीएम बनने से ही राज्य को दिशा देकर दशा सुधारने का काम होगा।कहा प्रखंड कार्यालय की बनी परिपाटी को सुधारने,सर्वेसेटलमेंट त्रुटि निराकरण समेत नया चंदन कियारी बनाने के लिए इंडिया गठबंधन को मजबूती जरूरी है। इस दौरान अलग अलग पंचायत के सैकड़ों लोगों ने झामुमो का समर्थन किया। जिन्हे प्रत्याशी उमाकांत रजक ने अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें