Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsJharkhand State Olympiad Exam 2025 Phase II Concludes at Ramrudra CM School

झारखंड राज्य ओलंपियाड परीक्षा का सफल आयोजन

झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा आयोजित झारखंड राज्य ओलंपियाड परीक्षा 2025 का द्वितीय चरण रामरुद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चास में संपन्न हुआ। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 5 Feb 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड राज्य ओलंपियाड परीक्षा का सफल आयोजन

बोकारो। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रांची की ओर से आयोजित झारखंड राज्य ओलंपियाड परीक्षा 2025 के द्वितीय चरण का आयोजन मंगलवार को रामरुद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चास में संपन्न हुआ। यह परीक्षा 5 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने अनुशासन के साथ परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा तीन पालियों में संपन्न हुई। जिसमें प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11 बजे, द्वितीय पाली दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे और तृतीय पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:00 बजे तक चली। परीक्षा का संचालन राकेश कुमार सिंह सदस्य डीआईईटी पिंड्राजोरा के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार ने कहा यह परीक्षा छात्रों की बौद्धिक क्षमता को परखने और उन्हें उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करने में सहायक होगी। उन्होंने परीक्षा संचालन में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें