सरकारी स्कूलों में होगी झारखंड ओलंपियाड की परीक्षा
बोकारो के सरकारी स्कूलों में झारखंड ओलंपियाड परीक्षा 19 और 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में तीसरी से आठवीं कक्षा के छात्र शामिल होंगे। परीक्षा तीन पाली में होगी जिसमें गणित, सामाजिक...
बोकारो, प्रतिनिधि। जिले के सरकारी स्कूलों में झारखंड ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से प्रथम चरण की परीक्षा का आयोजन 19 व 20 दिसंबर को किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा ने बताया इस ओलंपियाड परीक्षा में तीसरी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। इस परीक्षा के बारे में उन्होंने बताया परीक्षा का आयोजन तीन पाली में किया जाएगा। जिसमें 19 दिसंबर को पहली पाली में सुबह 9:30 से 11 बजे तक गणित विषय की परीक्षा ली जाएगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा ली जाएगी। वहीं तीसरी पाली की परीक्षा 2.30 बजे से लेकर 4 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया इसी प्रकार से 20 दिसंबर को पहली-पाली में सुबह 9:30 बजे से 11 बजे तक अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली जाएगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे से लेकर 1:30 बजे तक सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे छात्र -छात्राएं इस ओलम्पियाड परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।