बेरमो मारवाड़ी सम्मेलन के आजीवन सदस्य बने रहेंगे सुरेश बंसल
झारखंड प्रांत के मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री रवि शंकर शर्मा ने बोकारो में सुरेश बंसल की आजीवन सदस्यता को बनाए रखने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी शाखा को सदस्यता समाप्त करने का अधिकार...

फुसरो, प्रतिनिधि। झारखण्ड प्रान्तीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रान्तीय महामंत्री रवि शंकर शर्मा ने बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्याम सुंदर जैन को पत्र लिखकर बेरमो-फुसरो निवासी प्रसिद्ध व्यवसायी सह समाजसेवी सुरेश बंसल को बेरमो मारवाड़ी सम्मेलन का आजीवन सदस्य पर बने रहने की बात कही है। जिक्र किया कि बेरमो मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार खेमका ने सम्मेलन के एक आजीवन सदस्य सुरेश बंसल की आजीवन सदस्यता समाप्त करने की सूचना दी है। ऐसे में सूचित किया जाता है कि सम्मेलन के संविधान में किसी भी शाखा अथवा जिला को किसी भी आजीवन सदस्य की सदस्यता समाप्त करने का अधिकार प्राप्त नहीं है। इसलिए सुरेश बंसल की सदस्यता समाप्त करना पूर्णत: सम्मेलन के संविधान के विपरीत है। झारखण्ड प्रान्तीय मारवाड़ी सम्मेलन इस प्रकार के किसी भी निर्णय का समर्थन नहीं करती है। ऐसे में सुरेश बंसल की आजीवन सदस्यता पूर्व की भांति बनी रहेगी। पत्र की प्रतिलिपि प्रांतीय उपाध्यक्ष शिव हरि बंका, बेरमो शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार खेमका व आजीवन सदस्य सुरेश बंसल को भी भेजी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।