Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsJharkhand Marwari Conference Upholds Life Membership of Suresh Bansal

बेरमो मारवाड़ी सम्मेलन के आजीवन सदस्य बने रहेंगे सुरेश बंसल

झारखंड प्रांत के मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री रवि शंकर शर्मा ने बोकारो में सुरेश बंसल की आजीवन सदस्यता को बनाए रखने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी शाखा को सदस्यता समाप्त करने का अधिकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 7 March 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on
बेरमो मारवाड़ी सम्मेलन के आजीवन सदस्य बने रहेंगे सुरेश बंसल

फुसरो, प्रतिनिधि। झारखण्ड प्रान्तीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रान्तीय महामंत्री रवि शंकर शर्मा ने बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्याम सुंदर जैन को पत्र लिखकर बेरमो-फुसरो निवासी प्रसिद्ध व्यवसायी सह समाजसेवी सुरेश बंसल को बेरमो मारवाड़ी सम्मेलन का आजीवन सदस्य पर बने रहने की बात कही है। जिक्र किया कि बेरमो मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार खेमका ने सम्मेलन के एक आजीवन सदस्य सुरेश बंसल की आजीवन सदस्यता समाप्त करने की सूचना दी है। ऐसे में सूचित किया जाता है कि सम्मेलन के संविधान में किसी भी शाखा अथवा जिला को किसी भी आजीवन सदस्य की सदस्यता समाप्त करने का अधिकार प्राप्त नहीं है। इसलिए सुरेश बंसल की सदस्यता समाप्त करना पूर्णत: सम्मेलन के संविधान के विपरीत है। झारखण्ड प्रान्तीय मारवाड़ी सम्मेलन इस प्रकार के किसी भी निर्णय का समर्थन नहीं करती है। ऐसे में सुरेश बंसल की आजीवन सदस्यता पूर्व की भांति बनी रहेगी। पत्र की प्रतिलिपि प्रांतीय उपाध्यक्ष शिव हरि बंका, बेरमो शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार खेमका व आजीवन सदस्य सुरेश बंसल को भी भेजी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें