शोषण मुक्त समाज के लिए शहीद हुए श्रीतिज
43 वीं शहादत दिवस मनी पर पूरा नही हुआ शहीदों का सपना: डा. लंबोदर शोषण मुक्त समाज के लिए शहीद हुए श्रीतिजशोषण मुक्त समाज के लिए शहीद हुए श्रीतिज
झारखंड आंदोलन के क्रांतिदूत शहीद श्रीप्रसाद महतो, तिलकधारी महतो व जयलाल महतो की 41 वां शहादत दिवस सियालजोरी गांव में मनाई गई। इस अवसर पर गोमिया के पूर्व विधायक डा. लंबोदर महतो पहुंचे। उपस्थित सभी लोगों ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रितिज स्कूल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में डॉ लंबोदर महतो ने कहा झारखंड में शहीदों का लंबा इतिहास रहा है। जिन्होंने जल, जंगल, जमीन, की रक्षा के लिए भाषा, संस्कृति और झारखंडी अस्मिता के लिए अपना बलिदान दिया है। ऐसे वीर सपूतों को नमन है। उनका सपना था शोषणमुक्त, समतामूलक समाज का निर्माण हो, समृद्धशाली और खुशहाल झारखंड बने। लेकिन आज भी झारखंड अलग राज्य बने 24 वर्ष बीत गये। लेकिन उनके सपनों का झारखंड नही बना। उन शहीदों के सपनो का झारखंड बनाने का संकल्प ले। इस अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी नेता पार्वती चरण महतो , आजसू के जिलाध्यक्ष सचिन महतो, ज्योतिलाल महतो, झामुमो नेता नेमचंद महतो, जेएलकेएम नेता जगरनाथ रजवार, आजसू नेता मिथिलेश महतो, कुमोद महतो, उमेश महतो, लक्ष्मण महतो,डबबू पोद्दार, जेपी खतियानी करण कुमार महतो, विकास महतो, रमेश महतो , सुरेश महतो, साजन महतो, रंजीत महतो, भाकपा माले नेता दिलीप तिवारी, भीम रजक, लालमोहन रजवार, पशुपति महतो, जीतून अंसारी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।