Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोJharkhand CM Hemant Soren Promises Development and Unity Amidst Political Challenges

पेज वन के लिए: विरोधी दोबारा झारखंड घुसने की हिम्मत नहीं करेंगे: हेमंत

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखंड में विरोधियों की ताकत बढ़ रही है, लेकिन वे इसे परास्त करेंगे। उन्होंने करमा पर्व पर मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त का वितरण किया और अगले 5 वर्षों में हर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 13 Sep 2024 07:16 PM
share Share

बेरमो/गोमिया, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आज पूरे देश की ताकत झारखंड में घुस गई है। ये लोग गांव-गांव जाकर हिन्दू-मुस्लिम और आदिवासी-दलित पिछड़ा कर आपस में एक-दूसरे को लड़ायेंगे। परंतु दो-तीन माह बाद विरोधियों को ऐसी पटखनी देंगे कि दोबारा झारखंड घुसने की हिम्मत नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन विरोधियों के पास बहुत पैसा है। मंत्री-विधायक तो ये सब्जी की तरह खरीदते हैं। परंतु गरीबों को देने के लिए इनके पास कुछ नहीं होता है। ये विरोधी दो साल से मेरे पीछे पड़े थे, नहीं सके तो अंतिम में जेल भेज दिया। मेरा हुलिया बदल गया। परंतु हम न तो जेल से डरे हैं न गोलियों से। मुख्यमंत्री ने यह बातें गोमिया के ललपनिया फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को बोकारो व रामगढ़ जिला स्तरीय आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार में कही।

लुगुबुरु की धरती से मंईयां सम्मान की दूसरी किस्त की सौगात करमा पर्व पर दी : ललपनिया में विश्व प्रसिद्ध लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ की पवित्र धरती से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त का हस्तांतरण लाभुकों के बैंक खाते में मुख्यमंत्री ने झारखंड का प्रमुख लोकपर्व करमा की पूर्व संध्या पर किया। ललपनिया पहुंचकर मुख्यमंत्री सबसे पहले लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ के दोरबारी चट्टानी स्थित पुनाय-थान में पूजा-अर्चना की।

अगले 5 साल में एक-एक परिवार को एक लाख रुपये तक देंगे : मुख्यमंत्री ने कहा कि आपलोग मुझे याद रखिये, अभी और बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं लेकर आएंगे। अगले 5 साल में एक-एक परिवार को एक लाख रुपये तक देंगे, किसी से मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमारी सरकार आपके द्वार पहुंचकर समस्याएं दूर करने का काम कर रही है। पूर्व की विरोधियों की सरकार में यह हिम्मत नहीं थी।

स्वीकृति पत्र, नियुक्ति पत्र व परिसंपत्तियां बांटी : मुख्यमंत्री ने यहां विभिन्न योजनाओं के तहत दोनों जिले के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र एवं परिसंपत्तियों का वितरण भी किया। नियुक्त पत्र भी बांटी

525.94 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास: मुख्यमंत्री ने जिले से संबंधित 525 करोड़ 94 लाख 26 हजार रुपये विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया। इसमें 74 करोड़ 34 लाख 64 हजार रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं 451 करोड़ 59 लाख 62 हजार रुपये की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

ये सभी मंचासीन थे : मंत्री सत्यानंद भोक्ता, इरफान अंसारी व बेबी देवी, दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो व फागु बेसरा, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल व गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, रामगढ़ की पूर्व विधायिका ममता देवी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें